Dhanbad News : जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान मे सोमवार को धनबाद जेल मे मेडिकल शिविर का आयोजन किया गया। इस बावत जानकारी देते हुए प्राधिकार के सचिव सह अवर न्यायाधिश राकेश रोशन ने बताया की जेल अदालत में डॉ॰ राजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में चिकित्सकों की टीम ने बंदियों का स्वास्थ्य जांच किया और उसे विभिन्न तरह की दवाइयां भी प्रदान की गई । जिन बंदियों को बेहतर इलाज के लिए आवश्यकता महसूस की गई उनके इलाज के लिए प्रशासन को लिखा गया। इस मौके पर
एलएडीसीएस के चीफ कुमार विमलेंदू, डिप्टी चीफ अजय कुमार भट्ट, सहायक सुमन पाठक, कन्नहैया लाल ठाकुर, नीरज गोयल, शैलेन्द्र झा,कारा अधीक्षक , डालसा सहायक , अरुण कुमार, राजेश सिंह उपस्थित थे।