✓एनडीआरएफ और एसडीआरएफ अलर्ट पर ✓तीन शहरों में स्कूल बंद ✓अगले तीन दिनों तक 24 जिलों में मूसलाधार वर्षा की चेतावनी ✓सुल्तानपुर में सड़क बही ✓लंभुआ का मोतीगरपुर से संपर्क कटा
Lucknow news : उत्तर प्रदेश में जाते मानसून ने कहर बरपाया है। शुक्रवार को 58 जिलों में भारी बारिश हुई है। यहां 18.2 मिमी बारिश रिकार्ड की गई है। सबसे अधिक 187 मिमी बारिश सुल्तानपुर हुई है, जो सामान्य से 14 प्रतिशत अधिक है। लगातार मूसलाधार बारिश के चलते रेलवे ट्रैक पर पानी भर गया है। कई हिस्सों में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है। भदोही में आकाशीय बिजली से दो महिलाओं की मौत हो गई। सुल्तानपुर में गोपालदास पुल पर सड़क धंस गई है, वहां 15 फीट का गड्ढा हो गया है। यह सड़क मोतीगरपुर को लंभुआ से जोड़ती थी। जल प्लावन के कारण तीन शहरों सुल्तानपुर, जौनपुर और गाजीपुर में स्कूल बंद कर दिए गए हैं। मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक 24 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। शासन ने एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, अग्निशमन विभाग और आपदा राहत टीमों को अलर्ट जारी किया है।
उत्तर प्रदेश के 20 जिले अभी भी बाढ़ जैसी स्थिति
मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर प्रदेश के 20 जिले अभी भी बाढ़ जैसी समस्याओं का सामना कर रहे हैं। मानसून के प्रभाव से नदियों के जलस्तर में और वृद्धि हो रही है। अगले तीन-चार दिन में बारिश के चलते स्थिति और बिगड़ने की संभावना है। मौसम वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी है कि ओडिशा में बने साइक्लोनिक सिस्टम के कारण यूपी में बारिश का यह दौर जारी रह सकता है। अगले कुछ दिनों में पश्चिमी यूपी में हल्की बारिश और पूर्वी यूपी में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। 29 और 30 सितंबर को भी भारी बारिश की आशंका जताई जा रही है।
प्रतापगढ़ में इतनी बारिश हुई है कि घरों में पानी घुस गया। इधर लखनऊ में तेज हवाओं के साथ रातभर कभी तेज कभी रिमझिम बारिश हुई। वाराणसी, कानपुर, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर, गाजीपुर, बलरामपुर, कुशीनगर, प्रतापगढ़, जौनपुर, अयोध्या में भी बारिश हुई। वाराणसी रेलवे स्टेशन के बाहर जलभराव हो गया।
मौसम विभाग की चेतावनी
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बदायूं, हमीरपुर, महोबा, झांसी और ललितपुर के आसपास वाले इलाकों में आकाशीय बिजली गिर सकती है।
सर्वाधिक बारिश यहां हुई
शुक्रवार को जिन जिलों में सर्वाधिक बारिश हुई है उनमें सुल्तानपुर, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, संत कबीरनगर, बस्ती, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, अंबेडकर नगर, अयोध्या, अमेठी, प्रतापगढ़, रायबरेली, फतेहपुर, बांदा, हमीरपुर, महोबा, झांसी और ललितपुर शामिल हैं। इनमें सर्वाधिक बारिश सुल्तानपुर में हुई है।
आज 12 राज्यों में भारी बारिश
मौसम विभाग ने बताया कि शनिवार को उत्तर प्रदेश के अलावा महाराष्ट्र, गुजरात, पश्चिम बंगाल, बिहार, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, उत्तराखंड, तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक में भारी बारिश की आशंका है। इन राज्यों में अलर्ट जारी किया गया है। राजस्थान के कुछ जिलों बारिश का दौर का रविवार तक जारी रहेगा। तमिलनाडु, पुडुचेरी, कर्नाटक में भी रविवार तक तेज बारिश का अनुमान है। यहां बिजली गिरने की भी संभावना है।
प्रभावितों को तत्काल मदद करें :योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को राहत कार्यों पर ध्यान देने के निर्देश दिए हैं। प्रभावित लोगों को तत्काल मदद पहुंचाने के लिए क्षेत्र का दौरा करने को कहा है।