Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

हेमन्त ने 289 अभ्यर्थियों को दिया नियुक्ति पत्र; नगर विकास एवं आवास विभाग में मिली नियुक्ति

हेमन्त ने 289 अभ्यर्थियों को दिया नियुक्ति पत्र; नगर विकास एवं आवास विभाग में मिली नियुक्ति

Share this:

▪︎ गार्डेन अधीक्षक, वेटनरी ऑफिसर, सेनेटरी एण्ड फूड इंस्पेक्टर, सेनेटरी सुपरवाइजर, राजस्व निरीक्षक एवं विधि सहायक के पद पर हुईं नियुक्तियां

▪︎ शहरी और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त कर रही सरकार : वित्त मंत्री

Ranchi News:  मुख्यमंत्री के दिशा-निर्देश में राज्य में बड़े पैमाने पर नियुक्तियां की जा रही हैं। आज इसी क्रम में नगर विकास विभाग एवं आवास विभाग झारखंड के अंतर्गत प्रोजेक्ट बिल्डिंग स्थित द्वितीय तल सभागार में 289 अभ्यर्थियों को मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के हाथों नियुक्ति पत्र सौंपा गया। नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम को वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने सम्बोधित किया। नवनियुक्त अभ्यर्थियों सम्बोधित करते हुए  उन्होंने कहा कि हमें यह विश्वास है कि आप अपनी मेहनत से आगे भी कामयाबी हासिल करेंगे। आप संकल्प लें कि व्यवस्था, सिस्टम के किसी भी क्षेत्र में ईमानदारी, निष्ठा के साथ काम करेंगे और सरकार के प्रयासों में सार्थक भूमिका निभायेंगे। उन्होंने कहा कि झारखंड राज्य का निर्माण जिस उद्देश्य के साथ हुआ था, मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन उस उद्देश्य को पूरा करने के लिए प्रयासरत हैं। शहरी और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के साथ-साथ सामाजिक सुरक्षा के क्षेत्र में  भी कई काम किये जा रहे हैं।  मुख्यमंत्री ग्रामीण क्षेत्र के विकास में शहरों के इन्फ्रास्ट्रक्चर्स को मजबूत करने में लगे हैं। सीएम झारखंड को युवाओं का राज्य बनाना चाहते हैं। इसी कड़ी में आज युवाओं को नियुक्ति पत्र दिया जा रहा है। हेमन्त सरकार -2.0 में  हम राज्य के विकास प्रति समर्पित हैं और उनके नेतृत्व में हमलोग कदम बढ़ा चुके हैं।

1000975196

हर झारखंडी के चेहरे पर मुस्कान हो, यह आपका लक्ष्य होना चाहिए : संजय प्रसाद यादव

उद्योग मंत्री संजय प्रसाद यादव ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज झारखंड के विकास के पन्नों में एक नया अध्याय जोड़ा जा रहा है। उन्होंने अभ्यर्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि झारखंड के विकास में सभी जन कल्याण के विचारों को सार्थक करने की शपथ लें। हर झारखंडी के चेहरे  पर मुस्कान हो, यह आपका लक्ष्य होना चाहिए। मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन की सोच झारखंड को अग्रणी राज्यों की श्रेणी में लाकर खड़ा करना है। युवाओं को रोजगार दिलाना, उनके उज्ज्वल भविष्य की सोच के साथ मुख्यमंत्री के दिशा-निर्देश में हमलोग काम कर रहे हैं। 

सरकार के जनहितकारी इरादों को साकार करने में आपकी भूमिका खास : सुदिव्य कुमार
नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार ने कहा, ‘आज इस प्रोजेक्ट बिल्डिंग से 289 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया जा रहा है। आंखों में सुनहरी चमक लेकर आप उज्ज्वल भविष्य की ओर पहला कदम बढ़ा रहे हैं। शहरीकरण दिनों दिन तेजी से बढ़ रहा है। बेहतर शिक्षा एवं बेहतर स्वास्थ्य के लिए ग्रामीण क्षेत्रों से निकल कर शहरों की तरफ आ रहे हैं। शहरों के इन्फ्रास्ट्रक्चर्स को हम मजबूत कर रहे हैं। हम शहरों के विकास के मानकों के आधार पर अपने निकायों को संचालित करने का प्रयास कर रहे हैं। आज बहुत खुशी का दिन है कि तमाम राजनीतिक झंझावातों को पार करते हुए मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के नेतृत्व में झारखंड के बच्चों को नियुक्ति देने में  सफल रहे हैं। हेमन्त सरकार 2.0 के तीसरे महीने में हमने नियुक्तियों का कारवां शुरू कर दिया है।’ उन्होंने नवनियुक्त अभ्यर्थियों को कहा, ‘नगर विकास मंत्री के तौर पर मेरी भी कुछ अपेक्षाएं आप से हैं। आज आपके लम्बे सरकारी जीवन की शुरुआत हो रही है। सरकार के जनहितकारी इरादों को साकार करने में आपकी भूमिका एक अधिकारी और कर्मचारी के तौर पर बहुत महत्त्वपूर्ण है और आपसे बेहतर सेवाओं की उम्मीद है। आप सिस्टम का एक बेहतर पार्ट बनने आये हैं।’

1000975194

नगर विकार के प्रति सरकार प्रतिबद्ध : मुख्य सचिव

1000975204

मुख्य सचिव अलका तिवारी ने कहा, ‘राज्य सरकार नगर के विकास के प्रति प्रतिबद्ध है। राज्य की एक चौथाई आबादी शहरों में निवास करती हैं। शहरी क्षेत्र राज्य के विकास का चेहरा होता है। निकाय क्षेत्रों में इन्फ्रास्ट्रक्चर्स की चुनौती है। सड़क, नाली ट्रांसपोर्टेशन की चुनौती है। ग्रामीण क्षेत्रों से लोग आजीविका की तलाश में शहर आते हैं, जिससे शहरों की भौगोलिक संरचना चुनौती के रूप में उभरती है। आप सभी का ऊपर दायित्व है कि  शहरों के  इन्फ्रास्ट्रक्चर्स को मजबूत करने में अपनी भूमिका निभायें।  अर्बन  एरिया में टेक्निकल लोगों की आवश्यकता है। पहले झारखंड में  टाउन प्लानर की भी नियुक्ति होती थी, लेकिन पहली बार सहायक टाऊन प्लानर की नियुक्ति वर्तमान सरकार में हो रही है। आप सभी को मेरी शुभकामनाएं और पूरी लगन एवं सुनियोजित नतीजे से ऐक्टिव रोल में अपने कार्यों को अंजाम दें और शहरों के विकास में झारखंड सरकार का साथ दें।’

निकाय क्षेत्रों में किये जा रहे हैं विकास कार्य : सुनील कुमार
नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव सुनील कुमार ने कहा कि आज खुशी का दिन है। सरकार द्वारा इस वर्ष नियुक्तियां शुरू हो गयी हैं। सरकार द्वारा निकाय क्षेत्रों में विकास कार्य किये जा रहे हैं। इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने का प्रयास किया जा रहा है। नगर निकाय सहित विभिन्न सेक्टर में प्रतिभावान लोगों की जरूरत है। आप अपना काम तत्परता और पारदर्शिता के साथ करेंगे, ऐसी उम्मीद है।

नगर विकास एवं आवास विभाग अंतर्गत कुल 289 अभ्यर्थियों को दिया गया नियुक्ति पत्र

कार्यक्रम में गार्डेन अधीक्षक, वटनरी आॅफिसर, सेनेटरी एण्ड फूड इंस्पेक्टर, सेनेटरी सुपरवाइजर, राजस्व निरीक्षक एवं विधि सहायक के पदों पर कुल 289 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया गया। इनमेें गार्डेन अधीक्षक के 09,भेटनरी आॅफिसर के 08,सेनेटरी एण्ड फूड इंस्पेक्टर के 12,सेनेटरी सुपरवाईजर के 42, राजस्व निरीक्षक के 174 एवं विधि सहायक के 44 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया गया। राज्य सरकार लगातार विभिन्न विभागों में नियुक्ति कर रही है। इससे पूर्व नगर विकास एवं आवास विभाग के अंतर्गत कार्यपालक पदाधिकारी/सहायक नगर आयुक्त/विशेष पदाधिकारी, सहायक नगर निवेशक तथा लेखा पदाधिकारी सहित सहायक अभियंताओं, कनीय अभियंताओं, स्ट्रीट लाइट इंस्पेक्टर एवं पाइप लाइन इंस्पेक्टर सहित कुल-491 अभ्यर्थियों की नियुक्ति जा चुकी है।
इस अवसर पर मुख्य रूप से मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार, निदेशक सुडा अमित कुमार, अपर सचिव ज्ञानेन्द्र कुमार सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी एवं नवनियुक्त अभ्यर्थी उपस्थित थे।

Share this: