Ranchi / Khunti News: तोरपा विधानसभा के तपकरा में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए खूंटी के सांसद कालीचरण मुंडा ने कहा कि राज्य को बचाने के लिए हेमन्त सरकार को दुबारा लाना है। इस चुनावी सभा को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी संबोधित किया l
उन्होंने कहा कि तपकारा में हुई चुनावी सभा से इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ता उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि दुगुने जोश के साथ पार्टी प्रत्याशी को जिताने का काम करेंगे। सांसद ने कहा कि यह चुनाव नहीं, अपने गांव-घर को बचाने की लड़ाई है। उन्होंने कहा कि अपने राज्य, अपने इलाके को बचाने के लिए हेमन्त सोरेन के हाथ को मजबूत करना है। उन्होंने कहा कि भाजपा अडानी व अंबानी जैसे पूंजीपतियों को यहां बसाना चाहती है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार लोकसभा चुनाव में वोट देकर इंडिया गठबंधन को जिताने का काम किया था, उसी तरह आगामी 13 नवम्बर को वोट देकर इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी को जिताना है।
जिले की दोनों सीटें जीतेंगे : जुबैर अहमद
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए झामुमो के जिलाध्यक्ष जुबैर अहमद ने कहा कि खूंटी जिले की दोनों सीटें खूंटी व तोरपा पर इंडिया गठबंधन की जीत होगी। मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के कार्यों से यहां की जनता काफ़ी प्रभावित है। लोग उनके काम को देख कर वोट देंगे।
जल, जंगल, जमीन बचाने के लिए वोट करें : दयामनी बारला
इस मौके पर सभा को संबोधित करते हुए सामाजिक कार्यकर्त्ता दयामनी बारला ने कहा कि 2024 का झारखण्ड का चुनाव हमें हर हाल में जितना है। केन्द्र में आदिवासी, मूलवासी, किसान, मजदूर के साथ लोकतंत्र विरोधी सरकार है। यह झारखण्ड पर कब्जा करना चाहती है। हमें ऐसा नहीं होने देना है। उन्होंने कहा कि 13 नवम्बर को जल, जंगल, जमीन सहित आदिवासी व मूलवासी को बचाने के लिए वोट देना है।