Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

किसानों के मुद्दे पर नहीं हुई हाई पावर कमेटी की बैठक,  एसकेएम के नहीं आने पर अब उगराहां गुट को न्यौता

किसानों के मुद्दे पर नहीं हुई हाई पावर कमेटी की बैठक,  एसकेएम के नहीं आने पर अब उगराहां गुट को न्यौता

Share this:

Chandigarh news, Punjab news : पंजाब में आंदोलनकारी किसानों से बातचीत के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित हाई पावर कमेटी की बैठक शुक्रवार को पंचकूला में नहीं हो सकी। अब कमेटी ने शनिवार को फिर से बैठक बुलायी है। दूसरी तरफ, किसानों ने चार जनवरी को खनौरी बार्डर पर महापंचायत बुलाई है। उधर, खनौरी बार्डर पर जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन शुक्रवार को 39वें दिन भी जारी रहा।

आज होगी बातचीत

सुप्रीम कोर्ट द्वारा किसानों की समस्याओं पर चर्चा के लिए गठित हाई पावर कमेटी की आज पंचकूला में होनेवाली बैठक में शामिल होने के लिए संयुक्त किसान मोर्चा को बुलाया था। संयुक्त किसान मोर्चा पहले ही इस बैठक से अपने आप को अलग कर चुका है और उसका कोई प्रतिनिधि नहीं पहुंचा। जिस कारण आज की बैठक को स्थगित कर दिया गया। अब कमेटी ने संयुक्त किसान मोर्चा उगराहां को 04 जनवरी को बातचीत का न्योता भेजा है। उगराहां गुट ने बैठक में शामिल होने को लेकर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं की है।

डल्लेवाल का आमरण अनशन 39वें दिन भी जारी

इस बीच किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन 39वें दिन भी जारी रहा। उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। डल्लेवाल ने आज सुबह एक वीडियो जारी कर लोगों से चार जनवरी को खनौरी पहुंचने की अपील की है। जगजीत सिंह डल्लेवाल ने कहा कि एमएसपी की लड़ाई लड़ी जा रही है। जो-जो देश के लोग इस एमएसपी की लड़ाई का हिस्सा है और मजबूती से इस लड़ाई को लड़ना व जीतना चाहते हैं, उन सबसे मेरा हाथ जोड़कर निवेदन है कि मैं 04 जनवरी को खनौरी बॉर्डर पर आप सबको देखना चाहता हूं।

Share this: