Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

गोरखपुर में हाईटेंशन तार बाइक पर गिरा, करंट से तीनों जिंदा जले

गोरखपुर में हाईटेंशन तार बाइक पर गिरा, करंट से तीनों जिंदा जले

Share this:

Gorakhpur news, UP news : गोरखपुर के एम्स थानाक्षेत्र के सोनबरसा बाजार इलाके में रविवार की शाम बिजली का हाईटेंशन तार बाइक सवारों पर गिर गया। इस हादसे में पिता-पुत्री व भतीजी जिंदा जल गए। मौके पर अफरातफरी मच गई। तीन मौतों से आक्रोशित लोगों ने विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए शव हाईवे पर रखकर जाम लगा दिया। शव कब्जे में लेने को लेकर पुलिस की ग्रामीणों से झड़प भी हुई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर शोक जताते हुए परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

फोन करने के सात मिनट बाद बिजली काटी गई

एम्स थानाक्षेत्र के विशुनपुर खुर्द के टोला धनहा निवासी हीरा निषाद का 25 वर्षीय पुत्र शिवराज निषाद रविवार शाम करीब 5:40 बजे दो साल की बेटी अदिति और 9 वर्षीय की भतीजी अन्नू पुत्री शिवमंगल के साथ सोनबरसा बाजार से सामान लेकर बाइक से घर लौट रहा था। अभी वह सोनबरसा बाजार के नहर पर ही पहुंचा था कि विद्युत ट्रांसफार्मर का जंपर टूट गया और हाईटेंशन तार उनके ऊपर गिर गया। तार में प्रवाहित 11 केवीए के करंट से तीनों जिंदा जल गए। बाइक भी धू-धू कर जल उठी। इस दौरान लोगों ने जगदीशपुर विद्युत उपकेंद्र पर फोन कर सप्लाई कटवाने की कोशिश की। आरोप है कि फोन करने के सात मिनट बाद लाइन काटी गई। पास के एक दुकानदार ने फायर सिलेंडर से आग बुझाई, लेकिन तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी।

हादसे के बाद अफरातफरी का माहौल

हादसे से मौके पर अफरातफरी का माहौल रहा। आक्रोशित लोगों ने विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हाईवे पर शव रखकर जाम लगा दिया। शवों को कब्जे में लेने की कोशिश पर ग्रामीणों की पुलिस से झड़प हुई। मौके पर चौरीचौरा विधायक सरवन निषाद पहुंचे। उनकी मौजदूगी में वार्ता शुरू हुई। हादसे से परिजनों में कोहराम मचा है।

Share this: