होम

वीडियो

वेब स्टोरी

हिन्दुवादी संगठन ‘हिन्दू धर्मयोद्धा’ का हुआ शुभारम्भ

IMG 20241002 WA0011

Share this:

‘हिन्दू धर्मयोद्धा’ हिन्दू समाज का प्रहरी होगा : स्वामी दिव्यानंद

Ranchi news : नवरात्रि की द्वितीय तिथि को श्री राम मंदिर, मेन रोड रांची में एक हिन्दुवादी संगठन ‘हिन्दू धर्मयोद्धा’ का शुभारम्भ किया गया। स्वामी दिव्यानंद जी महाराज के सान्निध्य में  ‘लोगो पोस्टर’ का विमोचन करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। बताया गया कि कार्यक्रम का उद्देश्य हिन्दू, हिन्दुत्व और सनातन के संरक्षण और संवर्द्धन है। इस बाबत जानकारी देते हुए स्वामी दिव्यानंद जी ने कहा कि आये दिन विभिन्न आतताइयों-विधर्मियों द्वारा हिन्दू धर्म का अपमान किया जा रहा है। आगे से किसी भी प्रकार का अपमान या हिन्दुत्व पर प्रहार का प्रतिकार करने के लिए हिन्दू धर्मयोद्धा के सदस्य योद्धा के रूप में एवं मातृ शक्ति शाखा हिन्दू वीरांगना के रूप में निरन्तर अपने उद्देश्य की पूर्ति के लिए तत्पर रहेंगे। स्वामी दिव्यानंद जी ने यह भी बताया कि दुर्गा पूजा के बाद संगठन का विस्तार कर लिया जायेगा।

संगठन का थीम ‘धर्म रक्षति रक्षित’ को अपने मन में यह भाव रख कर संगठन का स्लोगन ‘उत्तिष्ठ भारत:’ रखा गया है, जिस प्रकार महाभारत काल में श्री अर्जुन के समक्ष धर्म संकट की स्थिति आ गयी थी, फिर श्री कृष्ण ने उन्हें समझाया कि धर्म युद्ध के लिए पार्थ अपना गांडीव उठाओ, ठीक उसी तरह वर्तमान समय में भी हिन्दू सनातन समाज के समक्ष ऐसी स्थिति आ गयी है। संगठन के योद्धा एवं वीरांगनाएं संविधान, संस्कृति एवं मर्यादा को ध्यान में रखते हुए निपटने के लिए तत्पर रहेंगे।

स्वामी जी ने सम्पूर्ण हिन्दू सनातन समाज से संगठन को नैतिक समर्थन प्रदान करने के लिए आग्रह भी किया। साथ ही, यह आश्वासन भी दिया कि संगठन के सारे योद्धा हिन्दुत्व की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहेंगे।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से संस्थापक के रूप में स्वामी दिव्यानंद जी महाराज, मुरारी लाल गुप्ता, रवि दत्त बबलू, अभिषेक मद्धेशिया, ललित चौधरी, डॉक्टर महेन्द्र राज, निलय सिंह, राजेश प्रसाद, मनीषा शर्मा, डॉ. रूबी, शिला साहू, अनिता कुमारी एवं नूपुर कुमारी समेत अन्य गण्यमान्य जन उपस्थित थे।

Share this:




Related Updates


Latest Updates