Dhanbad News : बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिन्दु, सिक्ख, जैन एवं बौद्ध पर हो रहे अत्याचार के विरुद्ध बुधवार को तमाम हिन्दू संगठन के लोग धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर एकजुट हुए एवं धरना प्रदर्शन के माध्यम से बंग्लादेश के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया। भगवा झंडा लिये प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश के खिलाफ नारेबाजी की । धनबाद के पूर्व सांसद पीएन सिंह, भाजपा विधायक राज सिन्हा समेत इस्कॉन से जुड़े प्रतिनिधि इस विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए।
सैकड़ों की संख्या में हिंदूवादी सनातनी संगठन से जुड़े लोगों ने जुलूस के साथ पदयात्रा करते हुए रंधीर वर्मा चौक से डीसी ऑफिस पहुंचे जहां. जिला मुख्यालय के पास पहुंचकर महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा । इस अवसर पर पूर्व सांसद पीएन सिंह,विधायक राज सिन्हा और बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष हरि प्रकाश लाटा ने बांग्लादेश की घटना की तीव्र निंदा करते हुए इस मामले में अंतरराष्ट्रीय संगठन को आगे आने की बात कही। सनातनी हिंदुओं को बचाने के साथ युनुस सरकार के खिलाफ विश्व समुदाय से कार्रवाई की मांग की ।गौरतलब है की बांग्लादेश में बीते कुछ महीनों में सियासी उठा पटक और तख्ता पलट के बीच हिंदुओं को शिकार बनाते हुए हिंसा की गई है।
इतना ही नहीं इस हिंसा में तमाम हिन्दुओं पर हमले हुए और मंदिरों को निशाना बनाया गया। बांग्लादेश में हिन्दुओं के खिलाफ हुई हिंसा को लेकर हिन्दू समुदाय में खासी नाराजगी और आक्रोश है। सैकड़ों की संख्या में लोग बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार और कत्लेआम के विरोध में जमकर प्रदर्शन किया।