Ranchi news : दिलीप कुमार हिताची कंपनी का इंजीनियर था। वह ड्यूटी के दौरान ट्रेन की चपेट में आकर घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए महावीर मेडिका रांची में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई। बताया जाता है की दिलीप कुमार हिताची कंपनी मे इंजीनियर के पद पर आदित्यपुर (जमशेदपुर)में कार्यरत था। ड्यूटी से लौटने के दौरान वह आदित्यपुर station में वह गिर पडा।प्राथमिक उपचार के बाद उसे महावीर मेडिका हॉस्पिटल रांची में इलाज के लिए भर्ती कराया गया जहाँ ईलाज के दौरान उसकी मौत शनिवार को हो गई। अब परिजन हिताची कंपनी से मुआवजा की माँग कर रहें हैं। परिजनों का कहना है की दिलीप की मौत के एवज में उचित मुवावजा दिया जाए। किन्तु कंपनी मुवावजा देने से इंकार कर रही है। किंतु हॉस्पिटल बकाया राशि देने पर शव देने की बात कह रही है। शव हॉस्पिटल में ही पडा है। परिजन इतनी बड़ी रकम देने में की हालत में नहीं हैं । उक्त बातें मृतक के भाई सुनील कुमार ने कही। जिसका नंबर 9199118805 है। इसकी पुष्टि सुनील से कर सकते हैं।
बकाया राशि भुगतान नहीं करने पर हॉस्पिटल ने शव देने से किया इंकार, हिताची कंपनी बनी मुकदर्शक
Share this:
Share this: