Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

रामगढ़ के गोला में भीषण सड़क हादसा, 03 बच्चों की मौत, ऑटो ड्राइवर की भी गयी जान

रामगढ़ के गोला में भीषण सड़क हादसा, 03 बच्चों की मौत, ऑटो ड्राइवर की भी गयी जान

Share this:

▪︎ आधा दर्जन बच्चे हुए घायल, आक्रोशित ग्रामीणों ने की सड़क जाम

▪︎ बच्चों की मौत पर मुख्यमंत्री ने प्रकट की संवेदना, गुडविल स्कूल के खिलाफ दर्ज हुई प्राथमिकी

▪︎ सरकारी आदेश की अवहेलना कर चलाया जा रहा था स्कूल
Ramgarh/jharkhand News: रामगढ़ जिले के गोला थाना क्षेत्र के मठवाटांड़ स्थित तिरला मोड़ के पास भीषण सड़क हादसा हुआ। इसमें 03 स्कूली बच्चों सहित आॅटो चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। घटना के सम्बन्ध में बताया जाता है कि बुधवार की सुबह छोटे स्कूली बच्चों से भरी आॅटो स्थानीय गुडविल स्कूल के बच्चों को लेकर जा रही थी। तभी तिरला मोड़ के पास आलू से भरी एलपी ट्रक की चपेट में आ गयी। आॅटो में लगभग एक दर्जन बच्चे सवार थे। इस घटना में आधा दर्जन से ज्यादा बच्चे गम्भीर रूप से घायल हो गये। घटनास्थल पर तीन बच्चों सहित आॅटो चालक की दर्दनाक मौत हो गयी। घटना इतनी हृदयविदारक थी कि आॅटो के ऊपर ही आलू से लदी ट्रक पलट गयी, जिसमें दब कर बच्चों की मौत हो गयी। ट्रक बंगाल से आलू लेकर गोला की तरफ आ रही थी।

घंटों जाम रही सड़क

घटना से उद्वेलित ग्रामीणों ने रामगढ़/बोकारो मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। ग्रामीणों एवं पीड़ितों के परिजनों की मांग थी कि उन्हें उचित न्याय मिले तथा ‘गुडविल मिशन स्कूल’ के संचालक पर आपराधिक मामला दर्ज कर उचित कार्रवाई की जाये। जिला प्रशासन के आलाधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गये। इनमें स्थानीय विधायक ममता देवी, अनुमंडलाधिकारी अनुराग कुमार तिवारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी परमेश्वर प्रसाद, प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ. सुधा वर्मा, अंचलाधिकारी समरेश प्रसाद भंडारी, इंस्पेक्टर पंकज कुमार तथा गोला थाना प्रभारी अभिषेक प्रताप लगातार ग्रामीणों से बात कर किसी प्रकार जाम को हटाने का प्रयास कर रहे थे। बाद में प्रशासन की तरफ से मृतकों को तत्काल सहायता स्वरूप 20 हजार देने तथा पोस्टमार्टम के उपरांत एक-एक लाख देने की सहमति पर 12:30 में सड़क जाम हटाया जा सका।

मृतकों के नाम

  • आॅटो चालक सरफराज अंसारी(संग्रामपुर)
  • आशीष कुमार, पिता : नेमधारी महतो(पतरातू)
  • नीरु कुमारी, पिता : श्रीकांत नायक (सरला)
  • अनमोल कुमार, पिता : करम(पतरातू)

घायलों के नाम

  • अंश कुमार (पतरातू)
  • सुजीत नायक (कोराम्बे)
  • जयश्री कुमारी (पतरातू)
  • अनुष्का कुमारी (पतरातू)
  • करीना करमाली (पतरातू)
  • अनमोल नायक (सरलाखूर्द)
  • उज्ज्वल ठाकुर (सोसोकलां)
    (सभी बच्चे 5 वर्ष से 11 वर्ष के बीच)

सरकारी आदेश की उड़ायी गयीं धज्जियां
गुडविल स्कूल सरकार के आदेश के खिलाफ संचालित किया जा रहा था। ठंड की वजह से राज्य सरकार ने पहले ही कक्षा 8 तक की छुट्टी 13 जनवरी तक बढ़ा दी थी। इस आदेश के आलोक में जिला प्रशासन ने भी एक आदेश जारी किया था। रामगढ़ डीसी ने भी 13 जनवरी तक विद्यालयों में कक्षा 8 तक के बच्चों की छुट्टी रखना को कहा था। लेकिन, गुडविल विद्यालय ने जिला प्रशासन के आदेश को धता बताते हुए ना सिर्फ विद्यालय खोला, बल्कि छोटे बच्चों को असुरक्षित वाहन से आने को मजबूर किया।

पीड़ितों के परिजनों को सरकारी दफ्तरों का चक्कर नहीं काटना पड़े : ममता देवी
स्थानीय विधायक ममता देवी ने आला अधिकारियों एवं प्रशासन से यह सुनिश्चित करने को कहा है कि भुक्तभोगियों के परिजनों को कागजी प्रक्रिया के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर ना काटना पड़े। एक तो उनका सब कुछ उजड़ गया है और उसके बाद की परेशानी कहीं से भी न्यायोचित नहीं है।

दोषी हर हाल में होंगे दंडित : अनुमंडलाधिकारी
अनुमंडलाधिकारी अनुराग कुमार तिवारी से पूछने पर उन्होंने बताया कि दोषियों पर हर हाल में कार्रवाई होगी। उन्होंने बताया कि जिला शिक्षा अधीक्षक(डीएसई) को निर्देश दिये गये हैं कि स्कूल संचालक के खिलाफ कानून सम्मत प्राथमिकी दर्ज करते हुए कड़ी कार्रवाई की जाये। उन्होंने कहा कि सरकार के आदेश का खुल्लमखुल्ला उल्लंघन हुआ है।

कुछ लोगों का योगदान रहा सराहनीय
विपत्ति की इस घड़ी में कुछ लोगों का योगदान काफी सराहनीय रहा। इनमें गौतम महतो, महेन्द्र प्रसाद, गुलाम सरवर, रचिया महतो सहित कई लोग थे। महेन्द्र प्रसाद घटना से काफी आक्रोशित दिखे। उन्होंने घटना की तीव्र निन्दा करते हुए दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग की है।

रामगढ़ डीसी चंदन कुमार ने दिये कार्रवाई के आदेश


गोला में हुए सड़क हादसे में
03 बच्चों की मौत पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने संवेदना प्रकट की है। उन्होंने कहा, ‘स्कूल वैन और ट्रक की टक्कर से वैन चालक एवं 03 बच्चों के निधन की दुखद खबर से मर्माहत हूं। मरांग बुरु दिवंगत लोगों की आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दुख की यह विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दें। दुर्घटना में घायल बच्चों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है।’
डीसी-एसपी ने की परिजनों से बात, स्कूल पर हुई प्राथमिकी
घटना के बाद मृत बच्चों के परिजनों से डीसी चंदन कुमार और एसपी अजय कुमार ने बात की। दोनों अधिकारी सदर अस्पताल में मृत बच्चों के परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह घटना बेहद दु:खद है। डीसी चंदन कुमार ने कहा कि सरकारी आदेश के बावजूद विद्यालय का संचालन होना अपराध है। इस मामले में शिक्षा विभाग के अधिकारियों को कार्रवाई करने के आदेश दिये गये हैं। उन्होंने बताया कि गोला थाने में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी प्रभाकर कुमार के बयान पर गुडविल मिशन स्कूल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।
परिजनों को दी गयी सहायता राशि, चारों शव का हुआ पोस्टमार्टम
घटनास्थल पर पहुंचे एसडीओ अनुराग कुमार तिवारी ने बताया कि सामाजिक कल्याण के तहत मृतकों के परिजनों को तत्काल 10 हजार की सहायता राशि दी गयी है। पोस्टमार्टम के बाद प्रक्रिया पूर्ण कर परिजनों को सामाजिक कल्याण के तहत बकाया 20 हजार की रकम भी उपलब्ध करा दी जायेगी।
एसडीओ ने बताया कि सड़क हादसे में मृतकों के आश्रितों को एक लाख देने का प्रावधान है। सारी प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद वह भी उनके खाते में भेज दी जायेगी।
मृतकों में वाहन चालक सरफराज अंसारी , नीरू कुमारी (06), आशीष कुमार महतो (06), अनमोल कुमार (05) शामिल हैं। सभी के शव का पोस्टमार्टम पुलिस की मौजूदगी में कराया गया है।

सदर अस्पताल में चल रहा ड्राइवर का इलाजp

रामगढ़ जिले के गोला प्रखंड में हुई सड़क दुर्घटना में 03 बच्चों की मौत ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पहुंचे परिजनों के चीत्कार से पूरा गोला प्रखंड गूंज उठा। कोई अपने बच्चों के शव को लेकर छाती पीट रहा था, तो कोई घायल बच्चे को इलाज कराने के लिए दौड़ रहा था। इस हादसे के बाद ग्रामीण इतने गुस्से में थे कि उन्होंने ट्रक ड्राइवर को पकड़ कर जमकर पीटा। उसकी हालत भी नाजुक बनी हुई है। लोगों का गुस्सा इतना अधिक था कि उन लोगों ने उस ट्रक को भी क्षतिग्रस्त कर दिया, जिसने तीन मासूम बच्चों की जान ले ली। घटना की जानकारी मिलते ही विधायक ममता देवी, रामगढ़ एसडीओ अनुराग कुमार तिवारी, सीडीपीओ परमेश्वर प्रसाद, गोला अंचल अधिकारी समरेश भंडारी वहां पहुंचे और परिजनों को ढांढस बंधाया ।

Share this: