Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

मप्र के सीधी में भीषण सड़क हादसा, प्रयागराज जा रही बोलेरो खाई में गिरी, 4 की मौत

मप्र के सीधी में भीषण सड़क हादसा, प्रयागराज जा रही बोलेरो खाई में गिरी, 4 की मौत

Share this:


Sidhi News : मध्य प्रदेश के सीधी जिले में शनिवार देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां महकुम्भ जा रही बोलेरो अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गयी। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गयी, जबकि 04 अन्य गम्भीर रूप से घायल हुए हैं। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए गांधी अस्पताल, रीवा और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। खाई 30 फीट से ज्यादा गहरी है। गनीमत रही कि पत्थर और पेड़ों की वजह से गाड़ी 12 फीट से नीचे जाकर अटक गयी, नहीं तो और लोगों की जान जा सकती थी।

यात्री सिंगरौली के जयंत से प्रयागराज महाकुम्भ जा रहे थे
हादसा रविवार-सोमवार की देर रात करीब 02 बजे मूड़ा पहाड़ पर हुआ। सभी लोग सिंगरौली के जयंत से प्रयागराज महाकुम्भ जा रहे थे। जैतपुर गांव से दो गाड़ियों में 13 लोग प्रयागराज के लिए निकले थे। इनमें एक गाड़ी में 08 और दूसरी में 05 लोग सवार थे। इस दौरान 08 सवारी वाली तेज रफ्तार बोलेरो अचानक अनियंत्रित हो गयी और खाई में जा गिरी। स्थानीय ग्रामीणों को सोमवार सुबह करीब 05 बजे हादसे की जानकारी मिली। इसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। हादसे में 02 लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी थी, जबकि अन्य 02 ने इलाज के दौरान जिला अस्पताल सीधी में दम तोड़ दिया है। वहीं, 04 घायलों इलाज चल रहा है, जिनकी हालत गम्भीर बतायी जा रही है।

घायल सीधी जिला अस्पताल पहुंचाए गए
फिलहाल, पुलिस ने शवों को पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया है। अमीलिया थाना प्रभारी राजेश पांडेय ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। घायलों को पहले सीधी जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से सुबह करीब 08 बजे रीवा रेफर कर दिया गया। मरनेवाले सभी दोस्त थे। सभी की उम्र 22 से 30 साल थी। जैतपुर गांव से रात में प्रयागराज के लिए निकले थे। मरनेवालों में संदीप साहू कोल माइंस और प्रमोद यादव एनटीपीसी में नौकरी करते थे। रमाकांत साहू का एनसीएल में इंटरव्यू हो गया था। अगले दो महीने में वह जॉइन करनेवाला था।

Share this: