होम

वीडियो

वेब स्टोरी

मानवाधिकार आयोग ने रांची के एसएसपी को भेजा समन, रिपोर्ट नहीं भेजी तो…

IMG 20241014 WA0005

Share this:

Ranchi news : राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने रांची के एसएसपी को समन भेजा है। आयोग ने 15 नवंबर तक हर हाल में रांची के तुपुदाना ओपी में एक युवक की बेरहमी से हुई पिटाई के मामले में 15 नवंबर तक अद्यतन रिपोर्ट उपलब्ध करने को कहा है। साथ ही चेताया है कि अगर निर्धारित समय पर रिपोर्ट नहीं मिलती है तो 22 नवंबर को पूरी रिपोर्ट के साथ उन्हें आयोग के समक्ष सशरीर उपस्थित होना होगा।

आयोग ने नौ अक्टूबर को भेजा है समन, मामला युवक को बेरहमी से पीटने का

आयोग ने यह समन नौ अक्टूबर को सुनवाई के दौरान जारी किया है। आयोग ने समन की प्रतिलिपि डीजीपी झारखंड व केस के शिकायतकर्ता भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को भी भेजा है।  मामला तुपुदाना ओपी में 10 जनवरी 2023 को चोरी के आरोप में एक युवक विकास कुमार की बेरहमी से पिटाई का है। पिटाई का आरोप तत्कालीन ओपी प्रभारी दारोगा मीरा सिंह व एएसआइ सुनील कुमार सिंह पर लगा था। यह मामला राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग में विचाराधीन है।

आयोग पहले भी कई बार तलब कर चुका है रिपोर्ट

आयोग के आदेश के बाद पुलिस की जांच में दोनों पर आरोपों की पुष्टि हुई थी। रांची के एसएसपी की रिपोर्ट के आधार पर तत्कालीन उपायुक्त ने 30 मई 2023 को प्रारंभिक रिपोर्ट आयोग को भेजी थी, जिसमें बताया था कि दारोगा मीरा सिंह व एएसआइ सुनील कुमार सिंह के विरुद्ध आरोपों की पुष्टि हुई। उन्हें दोषी पाते हुए उनके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही चल रही है।

आयोग ने उसके बाद कई बार सुनवाई की और विभागीय कार्यवाही तथा धुर्वा थाने में दर्ज प्राथमिकी के फलाफल व अद्यतन स्थिति की जानकारी के लिए कई बार एसएसपी को समन किया। एसएसपी ने अब तक अद्यतन स्थिति से आयोग को अवगत नहीं कराया है।

Share this:




Related Updates


Latest Updates