Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

सहरसा में पति ने रचाई दूसरी शादी, पहली पत्नी ने थाना में किया जमकर विरोध, घंटों चला हाई वोल्टेज ड्रामा

सहरसा में पति ने रचाई दूसरी शादी, पहली पत्नी ने थाना में किया जमकर विरोध, घंटों चला हाई वोल्टेज ड्रामा

Share this:

Pankaj Raj, Saharsa news: जिले में प्रेम प्रसंग का एक अजब गजब का मामला सामने आया है। जहां पहले से शादीशुदा एक युवक को एक लड़की पर दिल आ गया। करीब 5 सालों से दोनों की प्रेम कहानी चलती रही। प्रेमी युवक की शादी पहले से हो ही रखी थी। प्रेमी युवक को पहले एक पुत्र था। लेकिन, इश्क का शुमार इस कदर इस युवक पर चढ़ा कि ना तो उसने अपनी पहली पत्नी के बारे में सोच और ना ही अपने पुत्र के बारे में ही।

खुली की खुली रह गई आंख

बिना कुछ सोचे समझे एक लड़की से शादी रचा ली। फिर आगे जो हुआ वह देख सभी की आंखें खुली की खुली रह गई। पति-पत्नी के बीच प्रेमिका के आने के बाद सहरसा सदर थाना में जमकर हंगामा हुआ। वहीं दोनों के बीच जमकर बहस भी हुई। जानकारी के अनुसार, पतरघट थाना क्षेत्र के भद्दी निवासी निरंजन कुमार सिंह ने सदर थाना में आवेदन देकर कहा कि मेरी पुत्री छवि प्रिया बीते दस जनवरी को एमएलटी कॉलेज अपने बहन के साथ फॉर्म भरने आई थी।

एफआईआर की गई थी दर्ज

कॉलेज में दूसरे दिन आने को कहा गया तो छवि ने अपनी बहन को गौतम नगर मौसा के घर जाने के लिए बोल कर विदा कर दिया। जिसके बाद कॉल करने पर मेला घूमने आने और बाद में आने की बात कह फोन स्विच ऑफ कर लिया। जिसके आवेदन पर सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई।

पहले से शादीशुदा था सोनू

पुलिस ने लड़की को शादीशुदा हालत में नवहट्टा थाना क्षेत्र के मोहनपुर निवासी सोनू झा के साथ बरामद कर लिया। इसके बाद पता चला कि सोनू पूर्व से शादीशुदा है। लड़का के पहले पत्नी को सूचना मिलते ही पत्नी सुपौल जिले के बकौर निवासी कल्पना कुमारी सदर थाना पहुंच गई और हंगामा शुरू कर दिया।

2021 में हुई थी शादी

कल्पना ने बताया कि उसकी शादी वर्ष 2021 में हुई थी। सोनू के पिता सुपौल में कोसी प्रोजेक्ट में कार्यरत हैं। उसने बताया कि उसे चार साल का एक पुत्र भी है। उसने कहा कि पति उसके साथ अक्सर मारपीट करता था। जिसको लेकर कई बार महिला थाना सुपौल में आवेदन दिया था। जिसमें दोनों को बुला कर समझा बुझाकर सुलह करा दिया जाता था।

जमकर सुनाई खड़ी खोटी

 स्थानीय लोगों ने बताया कि लड़का और लड़की में फेसबुक पर प्यार हुआ था। प्यार इतना परवन चढ़ा की दोनो शादी कर ली। जानकारी मिलते ही पहली पत्नी सदर थाना पहुंची। जहां सबसे पहले पहली पत्नी ने अपने पति को खूब खरी खोटी सुनाई। उसके बाद अपने पति के प्रेमिका पर भी थप्पड़ चलाना शुरू किया। हालांकि, बाद में पुलिस ने दोनों को अलग कर दिया।

Share this: