Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

मुझे गर्व की अनुभूति हो रही है : राज्यपाल

मुझे गर्व की अनुभूति हो रही है : राज्यपाल

Share this:

Dhanbad News : धनबाद के के.के. पॉलिटेक्निक कॉलेज में चल रहे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद झारखंड प्रदेश के तीन दिवसीय रजत जयंती प्रदेश अधिवेशन का शुक्रवार को झारखंड के महामहिम राज्यपाल संतोष गंगवार की उपस्थिति में उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुख्य अतिथि राज्यपाल संतोष गंगवार, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की राष्ट्रीय मंत्री क्षमा शर्मा ,विशिष्ट अतिथि आईएसएम धनबाद के निदेशक प्रो. सुकुमार मिश्र , धनबाद सांसद ढुल्लू महतो , स्वागत समिति के अध्यक्ष रवि चौधरी ,स्वागत समिति के मंत्री मुकेश पांडे , प्रदेश अध्यक्ष डॉ.मौसमी पाल एवं प्रदेश मंत्री मनोज सोरेन के द्वारा विधिवत रूप से मां सरस्वती और स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा के समक्ष दीप एवं पुष्पांजलि अर्पित कर उद्घाटन किया गया।

1000884260

विद्यार्थी परिषद से समाज का हर वर्ग जुड़ना चाहता है

उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए महामहिम राज्यपाल ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एक ऐसा छात्र संगठन है, जिससे समाज का हर वर्ग जुड़कर कार्य करना चाहता है। मुझे इस बात का अफसोस है कि मैं विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता के नाते अपने छात्र जीवन में कार्य नहीं कर पाया लेकिन आज जबकि इस अधिवेशन में अतिथि के नाते उपस्थित होना हुआ है तो गर्व की अनुभूति हो रही है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी परिषद राज्य के शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है और हम सभी मिलकर शिक्षा क्षेत्र में झारखंड में एक सकारात्मक माहौल स्थापित करने का कार्य करेंगे।

1000884261

हर छात्र विद्यार्थी परिषद की ओर देखता है : क्षमा शर्मा

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की राष्ट्रीय मंत्री क्षमा शर्मा ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि देश में कहीं भी जब छात्र हित का हनन होता है तो छात्र समुदाय उम्मीद भरी नजरों से विद्यार्थी परिषद की ओर देखता है। उन्होंने कहा कि आज के वर्तमान दौर में छात्राओं को सशक्त करने के लिए और बंगाल में जिस प्रकार की असामाजिक घटनाएं लगातार बढ़ रही है उसको देखते हुए छात्राओं को मिशन साहसी के माध्यम से आत्मरक्षा के शिक्षा दी जा रही है ताकि सरकार की नाकामी होने पर राज्य की छात्राएं स्वयं अपनी सुरक्षा कर सकें।

इनकी रही मौजूदगी

उद्घाटन सत्र में मुख्य रूप से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री गोविंद नायक , क्षेत्रीय संगठन मंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ला , अखिल भारतीय जनजातीय कार्य प्रमुख प्रमोद राउत , प्रांत प्रमुख डॉ. पंकज कुमार , निवर्तमान अध्यक्ष डॉ. दीपनारायण जायसवाल,अखिल भारतीय जनजातीय कार्य सह प्रमुख निलेश सोलंकी, प्रदेश संगठन मंत्री निलेश कटारे सहित शिक्षाविद प्रशासनिक जगत के लोग सामाजिक क्षेत्र के लोग के साथ हजारों की संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Share this: