ICC World Cup cricket 2023, Cricket World Cup semi final, Pakistan cricket team, Afghanistan cricket team, English cricket team : बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में न्यूजीलैंड के लड़ाकों ने गुरुवार को खेले गए क्रिकेट विश्वकप मैच में श्रीलंका को 5 विकेट से धो दिया है। इसक साथ ही उसने सेमीफाइनल का टिकट पक्का कर लिया है। न्यूजीलैंड की श्रीलंका पर इस बड़ी जीत से पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल में पहुंचना बहुत मुश्किल है। पाकिस्तान को अपना अगला मैच इंग्लैंड के खिलाफ 11 नवंबर को खेलना है। पाकिस्तानी टीम को विश्वकप सेमीफाइनल में स्थान बनाने के लिए इंग्लैंड के विरुद्ध मैच 274 या उससे ज्यादा रनों के अंतर से जीतना होगा। अगर इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पाकिस्तान के खिलाफ कोई भी टारगेट रखा तो उसे पाकिस्तान को 2.3 ओवर में हासिल करना होगा। इससे पूर्व पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम को न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने 46.4 ओवर में 171 रन पर ऑल आउट कर दिया। न्यूजीलैंड को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए 172 रनों का लक्ष्य मिला था। श्रीलंका की ओर से कुसल मेंडिस ने सबसे ज्यादा 51 रन, जबकि महेश तीक्ष्णा ने 39 रन बनाए। इसके अलावा धनंजय डी सिल्वा ने 19 रनों की पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने 23.2 ओवर में 5 विकेट खोकर 172 रन बना लिए। इस प्रकार न्यूजीलैंड ने श्रीलंका से यह मैच जीत लिया। दूसरी और अफगानिस्तान को सेमीफाइनल में क्वालीफाई करने के लिए लीग मैच में दक्षिण अफ्रीका को बड़े अंतर से हराना होगा। जो ना मुमकिन प्रतीत हो रहा है।
महज 171 रन पर सिमटी श्रीलंका की टीम
ट्रेंट बोल्ट के शानदार प्रदर्शन के बाद मिशेल सेंटनर ने पिच का भरपूर फायदा उठाया। इससे न्यूजीलैंड ने गुरुवार को यहां वर्ल्ड कप मुकाबले में श्रीलंका को 171 रन पर समेट दिया। न्यूजीलैंड के लिए यह मुकाबला काफी महत्वपूर्ण था। क्योंकि उसके आठ अंक हैं और उसे भारत, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के साथ सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए श्रीलंका के खिलाफ अंतिम लीग मैच जीत हासिल करने की जरूरत थी।