Dhanbad News : महुदा थाना क्षेत्र अंतर्गत जमडीहा और अंधेरी पुल के ऊपर अवैध कोयला की खनन फिर से शुरू कर दिया गया है। वही अंधेरी नदी पुल के ऊपर में कुछ अवैध खनन स्थल से पानी की निकासी कर खनन की तैयारी में कोयला तस्कर लग गए हैं। गौरतलब है की उक्त स्थानों में जिला प्रशासन के दबाव के कारण कोयला के अवैध खनन को बंद कर दिया गया था। लेकिन कोयला तस्कर और सिंडिकेट के लोगों द्वारा दोबारा कोयला के अवैध उत्खनन को चालू करके पुलिस प्रशासन को तस्कर चुनौती दे रहे हैं।
वहीं बीसीसीएल और जिला प्रशासन द्वारा बनाए गए टास्क फोर्स द्वारा क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर निगरानी रखे हुए है। फिर भी कोयला तस्करों का मनोबल सातवें आसमान पर है। यहां बिना डर भय के फिर से अवैध रूप से खनन कर कोयला की तस्करी की तैयारी कुछ जगहों में जारी है। वही कुछ जगहों में तस्करी चालू कर दिया गया है। बताया जाता है कि सुबह अवैध कोयले की खनन कर रात के अंधेरे में कोयला की तस्करी कर रहे है।