Chatra News : जिले के शिवपुर-कठौतिया रेल लाइन के निर्माण में लगी आईएससी कंस्ट्रक्शन कम्पनी के टंडवा थाना क्षेत्र के बुकरू गांव स्थित ब्रिज संख्या 103 के निर्माण में लगी पोकलेन मशीन और एक हाइड्रा मशीन में हथियारबंद उग्रवादियों ने आगजनी की घटना को अंजाम देकर दहशत फैलायी। टंडवा पुलिस रविवार को उग्रवादियों के धर-पकड़ के लिए अभियान चला रही है।
ब्रिज निर्माण में लगे वर्करों को उग्रवादी घटना की जानकारी मिली, तो वर्करों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस की टीम ने वर्करों के सहारे घंटों मशक्कत के बाद हाइड्रा मशीन में लगी आग को तो बुझा लिया, लेकिन पोकलेन मशीन में लगी आग को बुझाने में वे असफल रहे, जिससे पोकलेन मशीन जल कर बर्बाद हो गयी। जानकारी के अनुसार, बीती देर रात्रि छह से अधिक की संख्या में हथियारबंद उग्रवादी पहुंचे और आगजनी की घटना को अंजाम दिया।
पुलिस घटना की जानकारी जुटाने के बाद आगजनी की घटना में शामिल उग्रवादियों के धड़-पकड़ को लेकर अभियान में जुट गयी है। घटना को अंजाम देनेवाले उग्रवादियों ने घटनास्थल पर पीएलएफआई उग्रवादी संगठन के नाम पर हस्तलिखित पोस्टर भी छोड़ा है, जिसमें संवेदक सहित कोयला कारोबारियों को धमकी दी गयी है। फिलहाल, पुलिस मामले की पड़ताल करने में जुटी है।
चतरा में पीएलएफआई ने शिवपुर-कठौतिया रेलवे लाइन के ब्रिज निर्माण में लगीं मशीनों में की आगजनी
Share this:
Share this: