Ranchi news : देवघर से धनबाद जा रहे एक वाहन से आयकर विभाग की टीम ने गुरुवार को 25 लाख रुपये बरामद किया है। इससे पहले इसी वाहन की पुलिस ने जांच भी की थी, लेकिन रुपया बरामद नहीं हुआ था। यह मामला गिरिडीह जिला के देवरी मोड का है। जहां आयकर विभाग ने एक गाड़ी की स्टेपनी में छिपाकर रखे गए 25 लाख रुपये जब्त कर लिये। हालांकि, पुलिस को जांच के दौरान उस गाड़ी से रुपये नहीं मिले थे। आयकर विभाग फिलहाल रुपये के स्रोतों की जांच कर रहा है।
आयकर विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि देवघर से धनबाद की तरफ जा रहे एक वाहन में रुपया है। सूचना मिलने के बाद आयकर विभाग ने देवघर से धनबाद जाने वाले सभी रास्तों की जानकारी गूगल मैप से ली। इसके बाद गिरिडीह पुलिस को वाहन में रुपये होने की सूचना दी। वहीं, दूसरी तरह आयकर विभाग की क्यूआरटी को गूगल मैप के अनुसार देवघर के सभी रास्तों पर नजर रखने के निर्देश दिये।
आयकर विभाग की ओर से दी गयी सूचना और गूगल मैप के अनुसार पुलिस ने देवड़ी मोड़ के पास गाड़ी को रोक कर जांच की और रुपये नहीं मिलने की वजह से उसे छोड़ दिया। इस बीच आयकर विभाग की क्यूआरटी भी वहां पहुंच गयी और गाड़ी रोक कर जांच की। जांच के दौरान गाड़ी में कहीं रुपया नहीं मिला। इसके बाद क्यूआरटी ने गाड़ी की स्टेपनी खुलवायी, जिसके बाद स्टेपनी में छिपा कर रखे गये 25 लाख रुपये बरामद किये।