Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

अरिहंत प्रकाशन के ठिकानों पर आयकर छापा, अरबों की संपत्ति मिली

अरिहंत प्रकाशन के ठिकानों पर आयकर छापा, अरबों की संपत्ति मिली

Share this:

New Delhi news : देश के शीर्ष पांच प्रकाशकों में शामिल अरिहंत प्रकाशन के ठिकानों पर आयकर विभाग ने शुक्रवार को छापामार कार्रवाई की जिसमें अरबों रुपए की संपत्ति मिलने की सूचना है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार शुक्रवार को आयकर विभाग ने एक व्यापक अभियान के तहत प्रकाशक मालिक योगेश चंद जैन एवं चार्टर्ड एकाउंटेंट संजय रस्तोगी और अन्य सहयोगियों के दिल्ली, मेरठ, नोएडा, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में स्थित 14 प्रतिष्ठानों पर एक साथ छापे मारे। दिल्ली, गाजियाबाद और उत्तराखंड के 150 अधिकारियों की मौजूदगी में यह अभियान सुबह 8 बजे शुरू हुआ।

अरिहंत प्रकाशन के मालिक योगेश चंद जैन, उनके बेटों और अन्य सहयोगियों के आवासों और कार्यालयों की तलाशी ली गई। इनमें जैन का साकेत स्थित आवास, टीपी नगर कार्यालय और परतापुर बाईपास स्थित प्रिंटिंग प्रेस शामिल हैं। कई राज्यों में पेपर और चीनी मिलों के मालिक संजय रस्तोगी से मेरठ के सरधना पेपर मिल में पूछताछ की जा गई है। उनके भाई मुकुल रस्तोगी के डिफेंस कॉलोनी स्थित आवास और दामाद रवि के वेस्टर्न कचहरी रोड स्थित घर की भी तलाशी ली गई। भारी मात्रा में नकदी बरामद होने के बाद नोट गिनने की मशीन मंगवानी पड़ी। आयकर विभाग अरिहंत प्रकाशन और रस्तोगी द्वारा किए गए भूमि लेनदेन की जांच कर रहा है, जिसमें भूमि डीलर मनोज सिंघल और आर्किटेक्ट असित गुप्ता भी शामिल हैं।

टीम ने श्री गुप्ता के कचहरी रोड स्थित आवास और श्री सिंघल के टीपी नगर स्थित कार्यालय पर भी छापा मारा। अधिकारियों ने छापेमारी के लिए 70 वाहनों को लगाया था, जो शुक्रवार तड़के चार बजे गाजियाबाद के कस्बा मुरादनगर के एक फार्म हाउस में एकत्र होने के बाद शुरू हुआ। यह कार्रवाई अरिहंत प्रकाशन और रस्तोगी के उपक्रमों के कारोबार और भूमि सौदों से जुड़ी कथित कर अनियमितताओं को देखते हुए की गई है।

Share this: