New Delhi News : केन्द्र सरकार ने रबी विपणन सीजन 2025-26 के लिए सभी अनिवार्य फसलों पर भी न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में वृद्धि को मंजूरी दी है।
मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति ने एमएसपी में बढ़ोतरी को मंजूरी प्रदान की। इस बाबत एवं प्रसारण मंत्री अश्विन वैष्णव ने बताया कि सरकार ने उत्पादकों को उनकी उपज के लिए लाभकारी मूल्य सुनिश्चित करने के लिए एमएसपी में वृद्धि की है। सबसे ज्यादा बढ़ोतरी रेपसीड और सरसों में 300 रुपये प्रति क्विंटल की गयी है।
फैसलों के अनुसार गेहूं पर एमएसपी में 150 रुपये की बढ़ोतरी की गयी है और अब पिछले वर्ष के 2,275 रुपये से बढ़ कर इस वर्ष 2,425 रुपये प्रति क्विंटल हो गयी है। जौ पर एमएसपी में 130 रुपये की बढ़ोतरी की गयी है और यह 1850 से बढ़ कर 1980 रुपये प्रति क्विंटल हो गई है। चने पर एमएसपी में 210 रुपये की बढ़ोतरी की है और यह 5440 से बढ़कर 5650 रुपये प्रति क्विंटल हो गयी है। मसूर की एमएसपी में 275 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। यह 6425 से बढ़ कर 6700 रुपये हो गयी है। रेपसीड और सरसों की एमएसपी में 140 रुपये की बढ़ोतरी की गई है जो पिछले वर्ष के मुकाबले 5800 से बढ़कर 5940 रुपये हो गयी है।
रबी सीजन के लिए फसलों की एमएसपी में बढ़ोतरी
Share this:
Share this: