होम

वीडियो

वेब स्टोरी

तूफान प्रभावित तीन देशों को भारत ने भेजी राहत सामग्री

1000643113

Share this:

New Delhi news : भारत प्रकृति आपदा जैसे संकट में मदद का हाथ बढ़ाने में सबसे आगे रहता है। इसी क्रम में भारत ने चक्रवात तूफान यागी से प्रभावित म्यांमार, वियतनाम और लाओस के लिए राहत सामग्री भेजी है। विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने सोशल मीडिया पोस्ट में इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सूखा राशन, कपड़े और दवाइयों सहित 10 टन सहायता म्यांमार को भेजी गयी है। 35 टन सहायता वियतनाम को भेजी गयी है, जिसमें जल शुद्धिकरण सामग्री, पानी के कंटेनर, कम्बल, रसोई के बर्तन, सौर लालटेन शामिल हैं। वहीं, लाओस के लिए 10 टन सहायता भेजी गयी है, जिसमें जेनसेट, जल शुद्धीकरण सामग्री, स्वच्छता सामग्री, मच्छरदानी, कम्बल और स्लीपिंग बैग शामिल हैं। इन्हें भारतीय नौसेना और वायु सेवा की सहायता से इन देशों तक पहुंचा जा रहा है।

Share this:




Related Updates


Latest Updates