Ranchi news : अखिल भारतीय संत समिति के उपाध्यक्ष एवं संत सुरक्षा मिशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष स्वामी दिव्यानंद जी महाराज ने कहा है कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार पर भारत को हस्तक्षेप करना अनिवार्य हो गया है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में पूरी दुनिया में भारत का मान बढ़ा है। किसी भी दो देशों के बीच में युद्ध चल रहे होते हैं, तो वह भारत की ओर टकटकी लगा कर देखता है कि इसका समाधान भारत ही कर सकता है। वैसे भी बांग्लादेश हमारा पड़ोसी है, इस नाते हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार के कारण यदि भारत हस्तक्षेप करता है, तो अन्य देश भी भारत का समर्थन करेंगे और बांग्लादेश पर दबाव पड़ेगा। निश्चित रूप से वहां शांति बहाल होगी और उपद्रवियों पर भी प्रभाव पड़ेगा।
स्वामी दिव्यानंद जी ने यह भी कहा कि भारत सरकार को यदि आवश्यकता लगे, तो भारत की तरफ से एक प्रतिनिधिमंडल का गठन करके बांग्लादेश भेजे और वहां के राष्ट्रपति एवं अन्य उच्चाधिकारियों के संग वार्ता करे। वहां के हिन्दू अल्पसंख्यक समुदाय के साथ मिल कर उन्हें ढांढस देने से पीड़ितों को शांति तो मिलेगी ही, साथ ही साथ उपद्रवियों पर भी दबाव बनेगा। स्वामी जी ने यह भी कहा कि यदि भारत सरकार एक प्रतिनिधिमंडल गठन कर बांग्लादेश भेजे, तो अखिल भारतीय संत समिति की झारखंड इकाई भी इस कार्य के लिए तैयार है।