होम

वीडियो

वेब स्टोरी

दूध उत्पादन में भारत आज विश्व में पहले स्थान पर: ललन सिंह

1000651602

Share this:

New Delhi News : केन्द्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन एवं डेयरी तथा पंचायती राज मंत्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने कहा कि दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र में नरेंद्र मोदी की सरकार बेहतरीन उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने सहकारिता पर आयोजित एक राष्ट्रीय कार्यक्रम के दौरान उक्त बाते कहीं।

इस कार्यक्रम का आयोजन नयी दिल्ली के पूसा स्थित आईसीएआर कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया गया था। सम्मेलन के मुख्य सत्र के दौरान अमित शाह ने ‘सहकार से समृद्धि’ थीम के अंतर्गत मंत्रालय द्वारा ‘100 दिनों की पहल’ का शुभारम्भ किया। इस मौके पर श्री सिंह ने कहा कि अमित शाह के द्वारा सहकारिता के क्षेत्र में महत्त्वपूर्ण कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मत्स्य और पशुपालन से जुड़े लोग असंगठित क्षेत्र में होने के कारण सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं उठा पाते हैं। सरकार ने आज इसी के मद्देनजर श्वेत क्रांति 2.0 लॉन्च किया है। सिंह ने कहा कि दूध उत्पादन में भारत आज विश्व में पहले स्थान पर है। 2014 में नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री बनाने के बाद इसमे दोगुनी वृद्धि के कारण यह सम्भव हुआ है।

Share this:




Related Updates


Latest Updates