New Delhi news: केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ‘एक देश एक चुनाव’ पर केन्द्रीय मंत्रिमंडल के निर्णय का स्वागत करते हुए बुधवार को कहा कि भारत ने ऐतिहासिक चुनाव सुधारों की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है।
केन्द्रीय मंत्री शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत में परिवर्तनकारी सुधार हो रहे हैं। आज इस दिशा में भारत ने ऐतिहासिक चुनाव सुधारों की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है, क्योंकि केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने एक राष्ट्र एक चुनाव पर उच्च स्तरीय समिति की सिफारिशों को स्वीकार कर लिया है।
उन्होंने कहा कि यह स्वच्छ और वित्तीय रूप से कुशल चुनावों के माध्यम से हमारे लोकतंत्र को मजबूत करने और संसाधनों के अधिक उत्पादक आवंटन के माध्यम से आर्थिक विकास को गति देने की मोदी की दृढ़ इच्छाशक्ति को दर्शाता है।