होम

वीडियो

वेब स्टोरी

भारतीय वायुसेना की शताब्दी की सबसे बड़ी कार रैली आज से, रक्षा मंत्री करेंगे रवाना

Rajnath ji e

Share this:

Dehradun News : उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में भारतीय वायुसेना द्वारा शताब्दी की सबसे बड़ी कार रैली का आयोजन किया जा रहा है। इस रैली को कल 1 अक्टूबर मंगलवार को नई दिल्ली के राष्ट्रीय समर स्मारक से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा रवाना किया जाएगा। रैली का उद्देश्य देश के युवाओं को वायुसेना की महान उपलब्धियों से अवगत कराना और सशस्त्र सेनाओं के प्रति सम्मान पैदा करना है। इस रैली में उत्तराखंड के पूर्व सैनिक संगठन और विभिन्न विश्वविद्यालयों के युवा छात्र भाग लेंगे। रैली के अध्यक्ष तरुण विजय हैं, जबकि इसका नेतृत्व विंग कमांडर विजय प्रकाश भट्ट करेंगे, जो देहरादून के निवासी हैं। रैली का वार रूम नियंत्रण दिल्ली में वायुसेना साहसिक निदेशालय के प्रमुख ग्रुप कैप्टेन नमित रावत कर रहे हैं, जो गढ़वाल के निवासी हैं।यह रैली 7,000 किलोमीटर की यात्रा करेगी और 17 पड़ावों से गुजरते हुए हिमालयी क्षेत्र में चाइना-तिब्बत के समक्ष स्थित तवांग, जो संसार का सबसे बड़ा बौद्ध मठ है, पर समाप्त होगी। रैली में भारतीय वायुसेना के तीन पूर्व सेनाध्यक्ष, एयर चीफ मार्शल टिपनिस, एयर चीफ मार्शल राहा, और एयर चीफ मार्शल भदौरिया भी शामिल होंगे और विभिन्न भागों में गाड़ियों को चलाएंगे। रैली 15 अक्टूबर को प्रात: 11 बजे उत्तराखंड युद्ध स्मारक शौर्य स्थल (राज भवन के सामने) पहुंचेगी, जहां पूर्ण सैनिक सम्मान के साथ वायुसेना बैंड के द्वारा स्वागत किया जाएगा।

Share this:




Related Updates


Latest Updates