New Delhi news : इजरायल और लेबनान के बीच युद्ध की भीषण स्थिति को देखते हुए भारतीय दूतावास ने अपने नागरिकों को लेबनान छोड़ने की सलाह दी है। यह जानकारी दूतावास की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर दी गई है। कहा गया है कि लेबनान में पहले से मौजूद सभी भारतीय नागरिकों को दृढ़ता से सलाह दी जाती है कि वो लेबनान छोड़ दें। जो लोग किसी कारण से रुके हुए हैं, उन्हें अत्यंत सावधानी बरतने, अपनी गतिविधियों को रोकने और बेरूत में भारतीय दूतावास के संपर्क में रहने की सलाह दी जाती है।
लगातार हमले कर रहा है इजरायल
देखा जा रहा है हमास और इजरायल के बीच जंग को लगभग एक साल बीत चुके है। पिछले हफ्ते पेजर अटैक से शुरू हुआ हमला अब हवाई हमलों पर आ गया है। इजरायल ने लेबनान में हिजबुल्ला के 1600 टारगेट को निशाना बनाया है और इन्हें नेस्तानाबूद कर दिया गया है। ब्रिटेन ने अमेरिका और अन्य यूरोपीय देशों के साथ लेबनान के आतंकी संगठन हिजबुल्ला और इजराइल के बीच तुरंत युद्धविराम का आह्वान किया है और चेताया है कि क्षेत्र में इस समय संघर्ष के पूर्ण युद्ध की तरफ बढ़ने का खतरा है।