Mumbai news, Indian railway news : दिन दूनी रात चौगुनी रफ्तार से भारतीय रेलवे में सुधार और विकास के काम आगे बढ़ रहे हैं। अब तो इस रास्ते पर हम आज चले हैं कि एक ऐसी ट्रेन आ रही है, जो एरोप्लेन की रफ्तार को भी मात दे देगी। पहले वंदे भारत, उसके बाद बुलेट ट्रेन और अब हाइपरलूप ट्रैक पर सफर करने का अवसर।
इसके लिए 410 किमी का ट्रैक बनकर तैयार हो गया है। माना जा रहा है कि देश की पहली हाइपरलूप ट्रेन मुंबई पुणे के बीच चलाई जाएगी। इस प्रोजेक्ट के पूरा होने के बाद मुंबई से पुणे की दूरी सिर्फ 25 मिनट की रह जाएगी।
रेल मंत्री ने शेयर किया वीडियो
नई उपलब्धि को लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने हाइपरलूप ट्रैक का वीडियो शेयर किया है। वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि भारत का पहला हाइपरलूप टेस्ट ट्रैक बनकर तैयार है। टीम रेलवे और आईआईटी मद्रास ने मिलकर इसे तैयार किया है। हाइपरलूप ट्रेन टैक के साथ ही भारत में हाई-स्पीड ट्रांसपोर्टेशन के रास्ते खुल गए हैं।
एक ट्यूब में वैक्यूम में चलती है यह ट्रेन
हाइपरलूप ट्रेन एक हाई स्पीड ट्रेन हैं, जो एक ट्यूब में वैक्यूम में चलती है। इसमें ट्रेन चुंबकीय तकनीक से लैस पॉड पर चलती है। इस तकनीक में एलीवेटेड ट्रांसपेरेंट ट्यूब बिछाई जाती है, जिसके भीतर बोगी तेज रफ्तार से दौड़ पाती है। इसकी स्पीड 1100 से 1200 किमी प्रति घंटे तक चली जाती है। भारतीय रेलवे की ओर से डेवलप की जा रही हाइपलूप की अधिकतम स्पीड 600 किमी की है।