Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

भारत की गोरखा राइफल्स ने नेपाल के साथ शुरू किया संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘सूर्य किरण’

भारत की गोरखा राइफल्स ने नेपाल के साथ शुरू किया संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘सूर्य किरण’

Share this:

▪︎ नेपाल के सलझंडी में 13 जनवरी तक चलेगा अभ्यास, द्विपक्षीय सम्बन्धों को मिलेगा बढ़ावा

New Delhi news : भारतीय सेना की 334 कर्मियों वाली टुकड़ी ने नेपाल की सेना के साथ बटालियन स्तरीय संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘सूर्य किरण’ शुरू किया है। अभ्यास के इस 18वें संस्करण में शामिल होने के लिए भारत की सैन्य टुकड़ी 28 दिसम्बर को नेपाल के लिए रवाना हुई थी। नेपाल के सलझंडी में 29 दिसम्बर से 13 जनवरी तक चलनेवाला यह अभ्यास साझा सुरक्षा उद्देश्यों को हासिल करने के साथ ही दो मित्रवत पड़ोसियों के बीच द्विपक्षीय सम्बन्धों को बढ़ावा देगा।
सैन्य प्रवक्ता ने बताया कि नेपाल और भारत की सेनाओं के बीच होने वाला यह सैन्य अभ्यास वार्षिक प्रशिक्षण कार्यक्रम है, जो दोनों देशों में बारी-बारी से आयोजित किया जाता है। भारतीय सेना की टुकड़ी का नेतृत्व 11वीं गोरखा राइफल्स और नेपाली सेना की टुकड़ी का प्रतिनिधित्व श्रीजंग बटालियन कर रही है। ‘सूर्य किरण’ अभ्यास का उद्देश्य जंगल में युद्ध, पहाड़ों में आतंकवाद विरोधी अभियानों और संयुक्त राष्ट्र चार्टर के अंतर्गत मानवीय सहायता और आपदा राहत में अंतर-संचालन क्षमता को बढ़ाना है।

दोनों देशों के सैनिक अपनी क्षमताओं को बढ़ाएंगे

अभ्यास के माध्यम से दोनों देशों के सैनिक अपनी परिचालन क्षमताओं को बढ़ाएंगे, अपने युद्ध कौशल को निखारेंगे और चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में एक साथ काम करने के लिए अपने समन्वय को मजबूत करेंगे। अभ्यास के दौरान परिचालन तैयारियों, विमानन पहलुओं, चिकित्सा प्रशिक्षण और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित किया जायेगा। अभ्यास ‘सूर्य किरण’ का यह संस्करण भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी और नेपाल के सेना प्रमुख जनरल अशोक राज सिगडेल की एक-दूसरे के देशों की सफल यात्राओं और मानद उपाधि से सम्मानित होने के बाद किया जा रहा है। यह अभ्यास भारत और नेपाल के सैनिकों को विचारों और अनुभवों का आदान-प्रदान करने, सर्वोत्तम व्यवस्थाओं को साझा करने और एक-दूसरे की परिचालन प्रक्रियाओं की गहरी समझ को बढ़ावा देने के लिए एक मंच प्रदान करेगा। अभ्यास ‘सूर्य किरण’ भारत और नेपाल के बीच मौजूद मित्रता, विश्वास और साझा सांस्कृतिक सम्बन्धों को और मजबूत करेगा। यह अभ्यास सृजनात्मक और पेशेवर जुड़ाव के लिए मंच तैयार करता है, जो व्यापक रक्षा सहयोग के प्रति दोनों देशों की अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

Share this: