होम

वीडियो

वेब स्टोरी

ब्रीच कैंडी अस्पताल में हुई उद्योगपति रतन टाटा की आवश्यक मेडिकल जांच

Taya

Share this:

• मैं पूरी तरह स्वस्थ, आवश्यक मेडिकल जांच जरूरी : रतन टाटा


Mumbai News: टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन उद्योगपति रतन टाटा आवश्यक मेडिकल जांच के लिए सोमवार को सुबह मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल पहुंचे, जहां उनका नियमित परीक्षण किया गया है। उन्होंने अपने आईसीयू में भर्ती होने के दावों को अफवाह करार दिया है। रतन टाटा ने कहा, ‘मैं अपने स्वास्थ्य के बारे में हाल ही में फैल रहीं अफवाहों से अवगत हूं।’
उद्योगपति रतन टाटा ने अपने अधिकृत ‘एक्स’ हैंडल पर कहा, ‘मैं सभी को आश्वस्त करना चाहता हूं कि ये दावे निराधार हैं। मैं फिलहाल अपनी उम्र और सेहत सम्बन्धी जरूरी चिकित्सा जांच करा रहा हूं। चिन्ता की कोई बात नहीं है। मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं। आपसे अनुरोध करता हूं कि जनता और मीडिया गलत सूचना फैलाने से बचें।’ प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ ने कहा कि उनका रक्तचाप काफी कम हो गया था और उन्हें तुरन्त आईसीयू में ले जाया गया। शाहरुख अस्पी गोलवाला की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है। अस्पताल ने कहा कि टाटा विशेषज्ञों की निगरानी में हैं और उन्हें सर्वोत्तम सम्भव चिकित्सा देखभाल मिल रही है।

Share this:




Related Updates


Latest Updates