Balumath/ Latehar News: जिला सेवा प्राधिकार,लातेहार के निर्देशानुसार शुक्रवार को परियोजना +2 उच्च विद्यालय, बारियातू में लीगल लिटरेसी क्लब के बैनर तले एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों को कानून से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर जानकारी दी गई।
पीएलवी (पैरा लीगल वॉलंटियर) प्रितम कुमार ने कार्यक्रम में उपस्थित छात्रों को दहेज प्रथा, बाल श्रम, बाल विवाह, डायन भूत, और सड़क सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि आज की युवा पीढ़ी तेज रफ्तार के कारण अपनी जान गंवा रही है। उन्होंने सभी चालकों से सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने की अपील की और विशेष रूप से दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनने की सलाह दी।डायन भूत जैसी कुरीतियों पर चर्चा करते हुए उन्होंने इसके दुष्परिणामों और इसे खत्म करने के उपायों पर भी प्रकाश डाला।कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक श्रवन कुमार मिश्रा, शिक्षक रूपेश कुमार, उमेश सिंह, दिनेश दुबे, मोमीता विश्वास, अल्का तिग्गा, और पप्पू प्रजापति सहित कई छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा लीगल लिटरेसी क्लब के तहत छात्रों को कानून की दी गई जानकारी
Share this:
Share this: