National news, National update, New Delhi news, latest National Hindi news, India Bangladesh, international news : भारतीय – बांग्लादेश की नौसेनाओं ने अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा (आईएमबीएल) के आसपास शुक्रवार को संयुक्त गश्त की। इस दौरान इंटरआपरेबिलिटी बढ़ाने के लिए दोनों देशों ने समुद्री अभ्यास किया। दोनों नौसेनाओं के बीच बोंगोसागर अभ्यास का चौथा संस्करण तथा समन्वित गश्ती-कॉरपेट का 5वां संस्करण उत्तरी बंगाल की खाड़ी में संचालित किया गया। भारतीय नौसेना के जहाज कुठार, किल्टान और समुद्री गश्ती विमान डोर्नियर ने बांग्लादेश नौसेना के जहाज अबू बक्र, अबू उबैदा और एमपीए के साथ अभ्यास में भाग लिया। जहाजों ने कम्युनिकेशन ड्रिल, सरफेस गन-शूट, सामरिक युद्धाभ्यास तथा अन्य अभ्यास किये, जो स्टीम पास्ट के साथ समाप्त हुआ।
पहला मानवीय सहायता और आपदा राहत अभ्यास
कॉरपेट-23 में दोनों देशों की नौसेनाओं के बीच पहला मानवीय सहायता और आपदा राहत (एचएडीआर) अभ्यास भी हुआ, जिसमें समुद्र में खोज व बचाव परिदृश्य का अभ्यास किया गया। नियमित द्विपक्षीय अभ्यास तथा समन्वित गश्ती कॉरपेट ने दोनों नौसेनाओं के बीच आपसी समझ और सहयोग को मजबूत किया है। आईएनएस कुठार एक स्वदेश निर्मित गाइडेड-मिसाइल कार्वेट है, जबकि आईएनएस किल्टान स्वदेश निर्मित पनडुब्बी रोधी कार्वेट है। बता दें कि ये दोनों जहाज विशाखापत्तनम स्थित भारतीय नौसेना के पूर्वी बेड़े का हिस्सा हैं, जो पूर्वी नौसेना कमान के फ्लैग आफिसर कमांडिंग- इन-चीफ के आपरेशनल कमान के अंतर्गत काम करता है।