होम

वीडियो

वेब स्टोरी

ओडिशा के भद्रक में सांप्रदायिक तनाव के बाद कल तक इंटरनेट बंद, नौ लोग गिरफ्तार

IMG 20240929 WA0127

Share this:

• इंटरनेट मीडिया में विवादित पोस्ट को लेकर हिंदू और मुस्लिम समुदाय में तनाव

Odisha news : ओडिशा के भद्रक जिले में शुक्रवार को इंटरनेट मीडिया में एक आपत्तिजनक धार्मिक फोटो पोस्ट को लेकर हिंदू और मुस्लिम समुदाय के बीच तनाव उत्पन्न हो गया। इसके बाद प्रशासन ने भद्रक जिले में इंटरनेट सेवाओं को 48 घंटे के लिए 30 सितंबर तक स्थगित कर दिया है। जिला प्रशासन ने यह फैसला इंटरनेट मीडिया में फैल रही अफवाहों के मद्देनजर किया है। साथ ही स्थिति को नियंत्रित करने के लिए धारा 163 लागू कर 10 प्लाटून पुलिस बल को तैनात किया गया है। 

तनाव वाले इलाके में फ्लैग मार्च

इंटरनेट मीडिया में पोस्ट के बाद पथराव और हंगामा मामले में पुलिस ने नौ लोगों को गिरफ्तार किया है। कानून व्यवस्था न बिगड़े इसके लिए किसी भी प्रकार के अफवाह ना फैलाने तथा शांति बनाए रखने के लिए प्रशासन की तरफ से माइक के जरिए लोगों से अनुरोध किया गया। इलाके में पुलिस फ्लैग मार्च कर रही है। दुकान बाजार को बंद करा दिया है। 

उल्लेखनीय है कि इंटरनेट मीडिया में एक विवादास्पद फोटो पोस्ट को लेकर भद्रक में शुक्रवार को तनाव व्याप्त हो गया था। एक समुदाय के लोग विवादित पोस्ट करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार करने के लिए धरना पर बैठ गए। मारपीट और पत्थरबाजी की। स्थिति को काबू करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा था जिसके बाद लोग वहां से भाग गए। पूर्वांचल डीआइजी सत्यजीत नायक ने कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। लोग अफवाहों पर विश्वास ना करें। किसने पोस्ट किया है, कहां से पोस्ट हुआ है, साइबर सेल इसकी जांच कर रही है। 

Share this:




Related Updates


Latest Updates