होम

वीडियो

वेब स्टोरी

ईरान ने मोसाद के हेड क्वार्टर को बर्बाद करने का किया दावा, इसराइल ने किया इनकार

IMG 20241005 WA0001 1

Share this:

Tehran news : हाल में इसराइल पर ईरान के हमले में मोसाद को टारगेट कर इसे बर्बाद कर दिया गया। इंटरनेशनल मीडिया के अनुसार, मोसाद के हेडक्वार्टर को तबाह करने का दावा ईरान कर रहा है। इजरायल हालांकि इन खबरों से इनकार कर रहा है। तेल अवीव में ये मिसाइल अटैक हुआ है। हमास चीफ इस्माइल हानिया हो या हिजबुल्लाह के चीफ हसन नसरल्लाह दोनों की मौत के पीछे की अहम वजह मोसाद को माना जाता है।

1948 केबाद पहली बार ऐसा हुआ

बताया जाता है कि इजरायल के अस्तित्व के समय से यानी 1948 के बाद से शायद ये पहली बार ऐसा हुआ है कि किसी दुश्मन देश ने मोसाद के हेडक्वार्टर पर हमला किया हो। मोसाद के हेडक्वार्टर की लोकेशन तो मालूम है। गूगल में सर्च करने पर भी ये नजर आ जाएगी। इसके अलावा मोसाद के हेडक्वार्टर में इतने सारे फिलिस्तीनी लोगों का इंटोरोगेशन हुआ है।

नेतन्याहू ने दी चेतावनी

ऐसे में ईरान ने मोसाद को टारगेट कर

मनोवैज्ञानिक बढ़त लेने की कोशिश की है। साथ ही ये बताने की भी कोशिश की है कि चाहे मोसाद हो या उनका बेस जहां एफ-35 विमान खड़े रहते हैं वहां हमले का दावा किया है। संयुक्त राष्ट्र महासभा में नेतन्याहू ने कहा था कि ईरान का कोई भी इलाका हमारी जद से  बाहर नहीं है।

Share this:




Related Updates


Latest Updates