New Delhi news : भारत सरकार के विदेश मंत्रालय की ओर से ईरान और इजरायल के बीच चल रही जंग के बीच एडवाइजरी जारी की गई है। मंत्रालय ने ट्वीट करते हुए भारतीयों को ईरान न जाने की सलाह दी है। ईरान में जो भारतीय रह रहे हैं उनके लिए भी अलर्ट जारी किया गया है। कहा गया है कि भारतीय दूतावास के संपर्क में आप लगातार रहें। इसी के साथ साथ ईरान में जो भारतीय रहे हैं, इस वक्त अलर्ट मोड पर रहें। विदेश मंत्रालय द्वारा जारी बयान के अनुसार कहा गया कि हम क्षेत्र में सुरक्षा स्थिति में हालिया वृद्धि पर बारीकी से नजर रख रहे हैं। वर्तमान में ईरान में रहने वालों से अनुरोध है कि वे सतर्क रहें और तेहरान में भारतीय दूतावास के संपर्क में रहें।
आक्रामकता के प्रतिशोध में हमला
उधर, युद्ध को लेकर ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स ने कहा कि यह हमला इजरायल द्वारा हाल ही में आतंकवादी नेताओं की हत्याओं और लेबनान और गाजा में आक्रामकता के प्रतिशोध में था। रिवोल्यूशनरी गार्ड्स ने कहा कि इसकी सेनाओं ने पहली बार हाइपरसोनिक फतह मिसाइलों का इस्तेमाल किया है।