Tehran news : ईरान ने गत रात इजराइल पर दर्जनों बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला किया। इजराइल की राजधानी तेल अवीव सहित कई शहरों पर ये मिसाइलें दागी गईं। हालांकि, अधिकांश मिसाइलों को इजराइल के आयरन डोम सिस्टम ने नाकाम कर दिया। ईरान की सेना रिवॉल्यूशनरी गार्ड्स ने कहा कि यह शहादत का बदला है। साथ ही उसने चेतावनी दी है कि ‘यदि इजराइल इस अभियान का सैन्य तरीके से जवाब देता है तो उसे और भी कठोर जवाब का सामना करना पड़ेगा।’
इजराइल की सेना ने कहा, हमले का देंगे करारा जवाब
बहरहाल, इस हमले को हमास के मुखिया हनिया की इजराइल द्वारा ईरान में की गई हत्या और हिज्बुल्ला चीफ नसरल्ला के सफाये से जोड़कर देखा जा रहा है। दूसरी ओर, इजराइल सेना ने कहा है कि वह इस हमले का करारा जवाब देगी। उसने कहा कि समय और स्थान हम तय करेंगे, लेकिन जवाब करारा होगा।
इजराइल को मिला अमेरिका का साथ
इस पूरे प्रकरण में अमेरिका ने कहा है कि वह इजराइल की सुरक्षा के लिए हरसंभव कदम उठाएगा और हरसंभव सहयोग देगा। बता दें कि ईरान ने यह हमला तब किया, जब मंगलवार को ही इजराइल की सेना ने लेबनान पर जमीनी चढ़ाई कर दी। लेबनान की सेना की कई टुकड़ियां मैदान छोड़कर भाग गईं।