Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

ईरान का नया खतरनाक प्लान लीक, हिट लिस्ट में नेतन्याहू

ईरान का नया खतरनाक प्लान लीक, हिट लिस्ट में नेतन्याहू

Share this:

• रिवेंज इज नियर सूची में गैलेंट, हर्जी हालेवी और अमीर बारम का नाम

Tehran News : लेबनान में चल रही भीषण लड़ाई के साथ इजरायल को हमास और ईरान के खिलाफ लड़ाई लड़नी पड़ रही है। तीन मोर्चों पर घिरे इजरायल को लेकर ईरान का एक और प्लान सामने आया है। सोशल मीडिया पर कथित तौर से वायरल एक पोस्ट में ऐसा दावा किया गया है कि ईरान ने इजरायल से इंतकाम लेने के लिए हिट लिस्ट तैयार कर ली है। इस लिस्ट को ‘ बदला नजदीक है’ नाम दिया गया है।

इन नेताओं के नाम हिट लिस्ट में शामिल

ईरान की लिस्ट में पीएम बेंजामिन नेतन्याहू, रक्षा मंत्री योआव गैलेंट के साथ इजरायली सेना, नौसेना और वायुसेना के चीफ अधिकारियों के नाम शामिल हैं। इस पर इजरायल की तरफ से कोई रिएक्शन तो नहीं आया, लेकिन ईरानी सेना के खुफिया विभाग का कहना है कि अगर नेतन्याहू नहीं तो इजरायल के शीर्ष नेताओं और सैन्य अधिकारियों को निशाना बनाया जा सकता है।

ईरान के इजरायल पर मिसाइल अटैक को अमेरिका ने पहले ही भांप लिया था

ईरान के इजरायल पर मिसाइल अटैक को अमेरिका ने पहले ही भांप लिया था। उसे खुफिया सूचना मिल गई थी, जिसके बाद अमेरिका ने इजरायल को चेतावनी दी कि उस पर बड़ा अटैक होने वाला है। अब कथित रूप से ईरान का नया खतरनाक प्लान लीक हुआ है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर प्रसारित पोस्टर में दावा किया गया है कि ईरान ने हिट लिस्ट तैयार कर ली है। जिसमें नेतन्याहू और गैलेंट के अलावा इजरायल के चीफ ऑफ जनरल स्टाफ हर्ज़ी हलेवी और उनके डिप्टी अमीर बारम के नाम शामिल हैं। इसके अलावा उत्तरी, दक्षिणी और मध्य कमान के प्रमुख मेजर जनरल ओरी गॉर्डिन, येहुदा फॉक्स और एलीएजर टोलेडानी शामिल हैं। सैन्य खुफिया विभाग के प्रमुख अहरोन हलीवा का भी नाम है।

आगे और भी कुछ होने वाला है

कहा जा रहा है कि अगर ईरान की यह सूची वाकई वास्तविक है, तो यह इजरायल के खिलाफ ईरान का अगला कदम हो सकता है। इससे पहले ईरान ने इजरायल पर मिसाइल अटैक के बाद ऐसा कहा था कि अभी तो यह शुरुआत है, इससे आगे और भी कुछ होने वाला है। वहीं, इन दावों को इससे भी बल मिल रहा है, क्योंकि हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह के मारे जाने के बाद ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई पर सुरक्षा का खतरा मंडरा रहा है। इजरायल कभी भी खामेनेई पर हमला कर सकता है। ऐसे में यह संभव है कि ईरान इससे पहले नेतन्याहू और इजरायल के टॉप लीडर्स को निशाना बनाए।

दावों में कितनी सच्चाई ?

मिसाइल अटैक के बाद पीएम नेतन्याहू ने ईरान को चेतावनी देते हुए कहा था उसने बड़ी गलती की है। टाइम्स ऑफ इजरायल की रिपोर्ट के अनुसार, इजरायल के पास ईरान के खिलाफ काउंटर अटैक का प्लान रेडी है। इजरायल ईरान के तेल संयंत्र और परमाणु ठिकानों को निशाना बना सकता है। ऐसे में ईरान के पास खुद को बचाने की बड़ी चुनौती है। ईरानी सूत्रों का कहना है कि रक्षा मंत्री गैलेंट को निशाना बनाना भी ईरान के लिए एक महत्वपूर्ण कदम हो सकता है। पिछले साल गैलेंट ने ही अक्टूबर में गाजा पट्टी पर नाकेबंदी का आदेश दिया था, जिससे गाजा में लाखों नागरिकों भूखों मरने की नौबत आ गई थी। रक्षा मंत्री गैलेंट के निर्देश पर ही इजरायली लड़ाकू विमानों ने गाजा में बेरहमी से बमबारी की। गैलेंट ने फिलिस्तीनियों को कथित तौर पर जानवर कहकर संबोधित किया था।

हिजबुल्लाह का एक और शीर्ष नेता ढेर

इजरायल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) ने गुरुवार को कहा कि उसने गाजा पट्टी में हमास नेता रावी मुश्तहा को मार गिराया। आईडीएफ और इजरायल अंतरिक्ष एजेंसी (आईएसए) ने घोषणा की कि लगभग तीन महीने पहले, गाजा पट्टी में एक संयुक्त आईडीएफ और आईएसए हमले में कुछ आतंकवादियों का सफाया कर दिया गया है। इजरायल की सेना ने दक्षिणी लेबनान के कस्बों और गांवों के लोगों से जगह खाली करने को कहा है। यह क्षेत्र 2006 के युद्ध के बाद संयुक्त राष्ट्र द्वारा घोषित ‘बफर जोन’ के उत्तर में स्थित है। इस चेतावनी से दक्षिणी लेबनान में इजरायल की सैन्य कार्रवाई के संभावित विस्तार का संकेत मिलता है, जो अब तक सीमावर्ती क्षेत्रों तक ही सीमित थी।

Share this: