New Delhi news : इजराइल अपने हर प्लान को बड़े रिजल्ट के लिए तैयार करता है। वर्तमान स्थिति यह है कि उसकी वजह से गाजा की 23 लाख की आबादी में से करीब 90% लोग विस्थापित हो चुके हैं। इंटरनेशनल मीडिया से आ रही खबरों के अनुसार, अब इजराइल ने नॉर्थ गाजा की करीब 4 लाख की बची आबादी को भी साउथ गाजा की तरफ जाने का आदेश दिया है। इजराइल अधिकार समूहों ने कहा है कि उन्हें डर है कि इजराइल एक खतरनाक प्लान पर काम कर रहा है, जिसमें वह सभी लोगों को नॉर्थ गाजा से बाहर कर बचे लोगों को हमास का लड़ाका करार देते हुए मार देगा। कुछ सरेंडर कर देंगे तो कुछ भूख से मारे जाएंगे।
6 बच्चों सहित 15 लोगों की मौत
अपडेट रिपोर्ट के अनुसार, दक्षिणी गाजा पट्टी में पूरी रात हुए इजराइली हमलों में छह बच्चों और दो महिलाओं समेत कम से कम 15 लोग मारे गए। इजराइल एक सप्ताह से अधिक समय से जबालिया में हवाई और जमीनी हमले कर रहा है। हमास के नेतृत्व वाले उग्रवादियों ने एक साल पहले इजराइल में घुसकरहमला किया था। इस हमले में कम से कम 1,200 लोग मारे गए, जिनमें अधिकतर आम नागरिक थे।