होम

वीडियो

वेब स्टोरी

इजराइली सेना का बड़ा दावा : हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह मारा गया, लेकिन…

hibullah chief Hasan

Share this:

Global News : इजराइली सेना ने शुक्रवार (27 सितंबर) को बेरूत में किए गए हवाई हमले में हिजबुल्लाह के नेता हसन नसरल्लाह की मौत का दावा किया है। टाइम्स ऑफ इजराइल के अनुसार, IDF ने बताया कि इस हमले से एक दिन पहले उन्होंने हिजबुल्लाह के हेडक्वार्टर पर हमला किया था। हालांकि, हिजबुल्लाह की तरफ से नसरल्लाह की मौत की पुष्टि नहीं की गई है। इस बीच, इजराइली सेना ने लेबनान में बेरूत और अन्य क्षेत्रों पर मिसाइल हमले जारी रखे हैं। इजराइल ने बेरूत के दहियाह क्षेत्र के निवासियों को तुरंत इलाके को खाली करने की सलाह दी है, यह कहते हुए कि ये स्थान हिजबुल्लाह द्वारा इजराइल पर हमले के लिए उपयोग किए जा रहे हैं।

हवाई हमले में इच्छा की मौत करीब 90 लोग घायल 

शुक्रवार की रात को हुए हवाई हमले में छह लोगों की मौत हुई और 90 लोग घायल हुए। यह हमला उस समय हुआ जब इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने संयुक्त राष्ट्र में एक स्पीच दी थी। इजराइली मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हिजबुल्लाह चीफ की बेटी जैनब भी इस हमले में मारी गई हैं, हालांकि हिजबुल्लाह ने इसकी पुष्टि नहीं की है। रिपोर्ट्स में बताया गया है कि जैनब का शव उस कमांड सेंटर के मलबे में पाया गया, जिस पर इजराइल ने हमला किया था। लेबनान के अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है।

हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह के जिंदा रहने को लेकर भी सस्पेंस

हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह के जिंदा रहने को लेकर भी सस्पेंस बना हुआ है। एक लेबनानी अधिकारी के अनुसार, इजराइल के हमलों के बाद से नसरल्लाह से संपर्क नहीं हो पाया है, और हिजबुल्लाह ने उनके स्वस्थ होने के बारे में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। हालांकि, हिजबुल्लाह के एक करीबी सूत्र ने पहले कहा था कि नसरल्लाह सुरक्षित हैं। इजराइल ने यह भी बताया कि हमले में हिजबुल्लाह की मिसाइल यूनिट के कमांडर मुहम्मद अली इस्माइल और उनके डिप्टी होसैन अहमद इस्माइल मारा गया है । इस स्थिति ने क्षेत्र में तनाव को और बढ़ा दिया है।

Share this:




Related Updates


Latest Updates