Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

जमैका के प्रधानमंत्री एंड्रयू होलनेस वाराणसी पहुंचे, एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत

जमैका के प्रधानमंत्री एंड्रयू होलनेस वाराणसी पहुंचे, एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत

Share this:

•ऐतिहासिक सारनाथ में भ्रमण, पुरातात्विक खंडहर, संग्रहालय, स्तूप का अवलोकन किया

• राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना,जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या ने किया गर्मजोशी से स्वागत

Varanasi News : जमैका के प्रधानमंत्री एंड्रयू होलनेस बुधवार को वाराणसी पहुंचे। बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अन्तर राष्ट्रीय हवाईअड्डे के एप्रन पर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल,प्रदेश के संसदीय कार्य एवं जिले के प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना,जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या ने प्रधानमंत्री एंड्रयू होलनेस का गर्मजोशी से स्वागत किया।एयरपोर्ट से बाहर निकलने पर सांस्कृतिक ग्रुप के कलाकारों ने मनोहारी नृत्य से स्वागत किया। मेहमान प्रधानमंत्री ने भी लोगों का अभिवादन स्वीकार किया।

दशाश्वमेध घाट की विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती देखी

एयरपोर्ट से कड़ी सुरक्षा के बीच वाहनों के काफिले में प्रधानमंत्री एंड्रू होलनेस सारनाथ के लिए रवाना हुए। ऐतिहासिक सारनाथ में मेहमान प्रधानमंत्री पुरातात्विक खंडहर, संग्रहालय, स्तूप आदि का अवलोकन किया। सुरक्षा कारणों से सारनाथ में आम पर्यटकों के लिए पुरातात्विक खंडहर परिसर व पुरातात्विक संग्रहालय बंद कर दिया गया। सारनाथ भ्रमण के बाद प्रधानमंत्री एंड्रू होलनेस नदेसर स्थित तारांकित होटल मे विश्राम एवं लंच के बाद शाम चार बजे बड़ालालपुर स्थित टीएफसी पहुचें। यहां से नमो घाट जाकर। नमोघाट से क्रूज पर बैठकर दशाश्वमेध घाट की विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती देखी। गंगा आरती देखने के बाद बाबतपुर एयरपोर्ट लौटकर वे रात आठ बजे राजधानी दिल्ली लौटे।

Share this: