Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Jammu-Kashmir Elections: कड़ी सुरक्षा के बीच आज विधानसभा चुनाव, तैयारी पूरी

Jammu-Kashmir Elections: कड़ी सुरक्षा के बीच आज  विधानसभा चुनाव, तैयारी पूरी

Share this:

आज 24 सीटों पर डाले जाएंगे वोट

Jammu Kashmir news : कड़ी सुरक्षा के बीच आज जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद पहले चरण के विधानसभा चुनाव के लिए मंच तैयार है। पहले चरण में, चिनाब घाटी के डोडा, किश्तवाड़ और रामबन जिलों और दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग, पुलवामा, कुलगाम और शोपियां जिलों की कुल 24 विधानसभा सीटों पर बुधवार को मतदान होगा। 26 सीटों के लिए दूसरे चरण का चुनाव 25 सितंबर को और 40 सीटों के लिए तीसरे चरण का चुनाव 5 अक्टूबर को होगा। इस बार जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में, 566,000 युवाओं सहित लगभग 2.3 मिलियन मतदाता चुनाव के पहले चरण में अपने मताधिकार का प्रयोग करने के पात्र हैं।

कश्मीर जोन के पुलिस महानिरीक्षक वीके बिरदी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर पुलिस ने चुनाव के लिए व्यापक सुरक्षा इंतजाम किए हैं। उन्होंने कहा कि चुनावों को बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था द्वारा सुरक्षित किया जाएगा और इसमें केंद्रीय सशस्त्र अर्धसैनिक बल (सीएपीएफ), जम्मू और कश्मीर सशस्त्र पुलिस और जेके पुलिस की तैनाती शामिल होगी। अनंतनाग जिले में 64 उम्मीदवार, पुलवामा में 45, डोडा में 27, कुलगाम में 25, किश्तवाड़ में 22, शोपियां में 21 और रामबन में 15 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। किश्तवाड़ जिले में 48-इंदरवाल एसी में नौ उम्मीदवार, 49-किश्तवाड़ एसी में सात और 50-पैडर-नागसेनी एसी में छह उम्मीदवार मैदान में हैं।

पहले चरण में मतदान वाले निर्वाचन क्षेत्रों की सूची

  1. त्राल
  2. पंपोर
  3. पुलवामा
  4. राजपोरा
  5. जैनापोरा
  6. शोपियां
  7. डीएच पोरा
  8. कुलगाम
  9. देवसर
  10. दोरू विधानसभा
  11. कोकेरनाग (ST)
  12. अनंतनाग पश्चिम
  13. अनंतनाग
  14. श्रीगुफवारा-बिजबेहरा
  15. शंगस-अनंतनाग पूर्व
  16. पहलगाम
  17. इंदरवाल
  18. किश्तवाड़
  19. पैडर-नागसेनी
  20. भद्रवाह
  21. डोडा
  22. डोडा पश्चिम
  23. रामबन
  24. बनिहाल

कश्मीरी पंडित समुदाय के छह उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं

आज जम्मू-कश्मीर के सात जिलों की 24 विधानसभा सीट पर चुनाव होने हैं, जिसके लिए कुल 219 उम्मीदवार मैदान में हैं। विस्थापित कश्मीरी पंडित दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग, पुलवामा, शोपियां और कुलगाम जिले के 16 विधानसभा क्षेत्रों में अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे। पहले चरण के चुनाव में कश्मीरी पंडित समुदाय के छह उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं। संजय सराफ अनंतनाग सीट से लोक जनशक्ति पार्टीके उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं। इसके साथ ही शंगस-अनंतनाग विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के वीर सराफ, अपनी पार्टी के एमके योगी और निर्दलीय दिलीप पंडित मैदान में हैं। वहीं, रोजी रैना (रिपब्लिक पार्टी ऑफ इंडिया) और अरुण रैना (राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी) क्रमश: राजपोरा और पुलवामा सीट से किस्मत आजमा रहे हैं। पहले चरण में लगभग 23.27 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे, जिनमें 5.66 लाख युवा शामिल हैं।

इस चरण में पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती (श्रीगुफवारा- बिजबेहरा), अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के महासचिव एवं पूर्व मंत्री गुलाम अहमद मीर (दूरू), चार बार के विधायक एवं मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के अनुभवी नेता एमवाई तारिगामी (कुलगाम), पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता पीरजादा सईद (अनंतनाग) और नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) की सकीना इटू (डीएच पोरा) के भाग्य का भी फैसला होगा।

Share this: