Dhanbad News : तिसरा थाना क्षेत्र में चोरों का आतंक सामने आया है। देर-रात चोरों ने दो ज्वेलरी दुकान में अपनी हाथ की सफाई दिखाई और दुकान का शटर काटकर सारे ज्वेलरी चुरा लिए। जयरामपुर मोड़ स्थित मां पिंकी देवी ज्वेलर्स जिसके प्रोपराइटर मुन्ना वर्मा और उदय गोस्वामी की दुकान से लगभग एक लाख रुपए की ज्वेलरी चुरा लिये।
दुकानदारों ने बताया कि चोरों ने शटर काटकर दुकान में रखें तमाम ज्वेलरी को चुरा ले गए। इसकी सूचना उन्होंने तीसरा थाने को दी। सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी सुमन कुमार ने जांच की बात की है। उन्होंने बताया कि अगल-बगल के सीसीटीवी कैमरे की जांच की जा रही है कुछ सुराग मिला है जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा।