30 वें दिन पुटकी पहुंचा चलंत लोक अदालत, ऑन स्पॉट ,वृद्धा, दिव्यांग पेंशन का हुआ वितरण
Dhanbad News : झारखंड विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर न्याय आपके द्वार कार्यक्रम के तहत 30 सितंबर को चलंत लोक अदालत पुटकी स्थित पंचायत सचिवालय समसिकरा पहुंचा। मौके पर दिव्यांगता पेंशन, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन , लेबर कार्ड का वितरण किया गया साथ ही जमीन की दाखिल खारिज से संबंधित मामलों का आवेदन लिया गया । समस्याओं का मौके पर समाधान किया गया। एलएडीसीएस के, सहायक कांउसिल नीरज गोयल द्वारा विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई ।इस न्यायाधीश श्री रोशन ने बताया कि उपेक्षित वर्गों तक न्याय की पहुंच को सुगम बनाने में जिला विधिक सेवा प्राधिकार लगातार काम कर रही है और इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकार के चेयरमैन सह प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राम शर्मा के निर्देश पर चलंत लोक अदालत जनता तक पहुंच रही है ।और उनके घर पर जाकर समस्याओं को सुन रही है मौके पर समाधान का प्रयास कर रही है।