Ranchi news: विजयवाड़ा में विजय मर्चेंट ट्रैफी के तहत खेले जा रहे मैच में झारखंड ने विदर्भ के विरुद्ध पहले दिन खेलते हुए पहली पारी में कुल 292 बनाए। झारखंड की ओर से तोहिद ने 11 चौके की मदद से 87, सिद्धार्थ सिंहा ने पांच चौके की मदद से 52 एवं स्वरित सिंह ने 28 रन बनाए । विदर्भ की ओर से कृष ने मात्र 12 रन देकर तक पांच विकेट लिया, जबकि लोकेश एवं ओम धोतरे कोदो -दो विकेट मिला। एक समय झारखंड का स्कोर दो विकेट पर 100 था,लेकिन इसके बाद 112 रंन के अंदर कुल 8 विकेट गिरे और पहली पारी 212 पर समाप्त हो गई । विदर्भ की ओर से अकेले कृष ने केवल 12 रन पर पांच विकेट लेकर इस पारी को समाप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
विदर्भ के विरुद्ध झारखंड पहली पारी में 212 पर ऑल आउट
Share this:
Share this: