Ranchi news : शिखर मोहन के शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत झारखंड ने यहां खेले गए बीसीसीआई अंडर 23 स्टेट ए ट्रॉफी के तहत खेले गए एक मैच में अरुणाचल प्रदेश को 10 विकेट से हरा दिया।
अरुणाचल प्रदेश में पहले खेलते हुए 47 ओवर में मात्र 110 रन बनाए । विप्रो ने 34 एवं मुगुग ने 35 रन बनाए। झारखंड की ओर से अभिषेक ने 22 रन के तीन एवं शिखर मोहन ने 21 रन देकर तीन विकेट लिया। शमशाद को दो विकेट मिला। जवाब में झारखंड में बिना कोई विकेट खोए 8.2 ओवर में आवश्यक रन बना लिए। शिखर मोहन ने चार चौकों की मदद से नाबाद 61 एवं आर्यन होडा ने चार छक्के एवं पांच चौकों की मदद से नाबाद 51 बनाए।