Raipur news: झारखंड ने बीसीसीआई अंडर-23 क्रिकेट टूर्नामेंट में गोवा को आसानी से 129 रनों से हरा दिया। यहां पहले बल्लेबाजी करते हुए झारखंड ने निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट पर 349 रन बनाए। शिखर मोहन ने एक छक्के एवं 6 चौके की मदद से 62 , आर्यन ने एक छक्के एवं आठ चौके की मदद से 66 , सत्य सेतु ने तीन छक्के एवं पांच चौके की मदद से 63 एवं राजनदीप ने चार छक्के व तीन छोटे की मदद से 63 रन बनाए। गोवा की ओर से लोकेश ने 70 रन देकर चार और शिवम ने 55 रन देकर दो विकेट लिया। जवाब में गोवा की टीम 39.1 ओवर में 220 रन ही बना सकी । जी कांबली ने 68 एवं आर्यन अजय नावरेकर ने 57 रन बनाए। झारखंड की ओर से शुभ शर्मा व कोनेन कुरैशी ने दो- दो विकेट लिए।
झारखंड ने गोवा को 129 रनों से हराया
Share this:
Share this: