Ranchi news: झारखंड के सरकारी चिकित्सकों के संगठन झासा ने पाकुड़ में चिकित्सकों के साथ हुई मारपीट की घटना में सम्मिलित आरोपितों की 24 घंटे के भीतर गिरफ्तारी की मांग की है। आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं होने पर 11 अक्टूबर से राज्य के चिकित्सकों के अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार की चेतावनी दी है।
क्या हुआ था सात अक्टूबर की शाम
झासा के ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि सदर अस्पताल, पाकुड़ में सात अक्टूबर की शाम तीन बजे मरीज के स्वजन द्वारा अस्पताल में ड्यूटी पर मौजूद डा. आनंद और डा. शाहरुख के साथ मारपीट की गई। एक महिला मरीज, जिसे एडवांस स्टेज का ब्रेस्ट कैंसर था। सांस लेने में बहुत ज्यादा दिक्कत होने की शिकायत के साथ भर्ती हुई थी। चिकित्सकों द्वारा सारा सपोर्टिव इलाज देने के बावजूद शाम तीन बजे उसकी मौत हो गई। मरीज के स्वजन ने भीड़ इकट्ठा करते हुए अस्पताल में ड्यूटी में मौजूद चिकित्सकों के साथ मारपीट की। इस घटना को लेकर स्वजन के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई। साथ ही जिला प्एवं पुलिस प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग की गई, परंतु स्थिति यथावत है।
पुलिस-प्रशासन को 24 घंटे की मोहलत
झासा का आरोप है कि घटना के 48 घंटे बीत जाने के बाद भी अभी तक आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हुई है। इससे चिकित्सकों में रोष है। झासा की राज्य इकाई ने इसे प्रशासन की विफलता बताया एवं और राज्य इकाई के निर्देश के आलोक में स्थानीय झासा एवं आइएमए ने संयुक्त रूप से नौ अक्टूबर से पाकुड़ जिला के सभी निजी एवं सरकारी अस्पतालों में अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार की घोषणा की है। झासा ने यह भी स्पष्ट किया कि अगर आरोपितों की गिरफ्तारी 24 घंटे के अंदर नहीं हुई तो 11 अक्टूबर से पूरे राज्य के सभी सरकारी चिकित्सक एवं अस्पताल अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार करेंगे। कार्य बहिष्कार के दौरान सारी सेवाएं ठप रहेंगी। केवल आपातकालीन सेवा पूर्व की तरह बहाल रहेगा।