होम

वीडियो

वेब स्टोरी

राष्ट्रीय महिला जूनियर हाकी के पहले दिन झारखंड का दबदबा, राजस्थान को दी पटखनी

IMG 20241001 WA00191

Share this:

Ranchi news : झारखंड की राजधानी रांची स्थित जयपाल सिंह मुंडा अंतरराष्ट्रीय हाकी स्टेडियम में सोमवार से शुरू 14वीं हाकी इंडिया राष्ट्रीय जूनियर महिला हाकी चैंपियनशिप में मेजबान झारखंड का दबदबा रहा। पहले दिन के पहले मैच में झारखंड ने एकतरफा मुकाबले में राजस्थान को 21-0 से पराजित किया। देश की 25 राज्यों की टीमें ले रहीं हैं हिस्सा, स्वीटी को प्लेयर आफ द मैच का खिताबप्रतियोगिता में देश के विभिन्न राज्यों के कुल 25 राज्यों की टीम भाग ले रही है।

झारखंड की स्वीटी डुंगडुंग ‘प्लेयर आफ द मैच’

उद्घाटन मैच हाकी झारखंड और हाकी राजस्थान के बीच खेला गया। इस मैच झारखंड की स्वीटी डुंगडुंग को प्लेयर आफ द मैच का पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। खेले गए मैच में हाकी पंजाब को जम्मू कश्मीर से वाक ओवर मिला, जबकि उत्तर प्रदेश ने गुजरात को 9-0 से, चंडीगढ़ ने अरुणाचल प्रदेश को 3-0से तथा महाराष्ट्र ने दादर नगर हवेली एवं अंडमान निकोबार द्वीप को 8-0 से पराजित कर पूरे अंक अर्जित किए।

चैंपियनशिप का हुआ रंगारंग आगाज

चैंपियनशिप का हुआ रंगारंग आगाज टूर्नामेंट का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि निदेशक, खेलकूद विभाग, झारखंड संदीप कुमार, हाकी इंडिया के महासचिव भोलानाथ सिंह, कोषाध्यक्ष शेखर जे मनोहरण, संयुक्त सचिव सह उपनिदेशक खेलकूद विभाग, झारखंड राजकिशोर खाखा, भारतीय खेल प्राधिकरण के हाई परफार्मेंस निदेशक पियूष दुबे ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर तथा हाकी इंडिया और हाकी झारखंड का आफिसियल झंडा का ध्वजारोहण कर तथा गुब्बारा उड़ाकर किया।

Share this:




Related Updates


Latest Updates