Ranchi news: झारखंड में विजयवाड़ा में चल रहे विजय मर्चेंट ट्रॉफी अंडर -16 क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले दिन जम्मू कश्मीर के खिलाफ पहली पारी में बढ़त हासिल कर ली है।
पहले बल्लेबाजी करते हुए जम्मू- कश्मीर ने 55.1 ओवर में केवल 129 रन बनाए। जवाब में पहले दिन का खेल समाप्त होने तक झारखंड ने अपनी पहली पारी में तीन विकेट होकर 143 रन बना लिए थे। झारखंड की ओर से नैतिक राज ने 21 , तोहिद ने 6 चौके की मदद से 30 एवं स्वरित सिंह ने 29 में बनाए ।साकेत सिंह 40 एवं अर्जुन प्रियदर्शी 15 रन बनाकर नाबाद थे। जम्मू कश्मीर की ओर से हरसिरत सिंह ने दो विकेट लिया।
इससे पहले जम्मू-कश्मीर के 129 रनों में अभिरुप दास ने 19, सात्विक गुप्ता ने 20, मोहम्मद फरजान अंसारी ने 41 एवं हरसीरत सिंह ने 24 रनों का योगदान दिया । झारखंड की ओर से चैतन्य ने 44 रन से 4 तथा अर्जुन प्रियदर्शी एवं आयुष ने दो-दो विकेट लिए।