झारखंड के अर्जुन प्रियदर्शी की घातक गेंदबाजी
Vijaywada news : अर्जुन प्रियदर्शी की घातक गेंदबाजी की बदौलत झारखंड टीम ने यहां खेले जा रहे हैं विजय मर्चेंट ट्रॉफी के दूसरे दिन पहली पारी में विदर्भ के विरुद्ध मात्र चार रनों की मदद प्राप्त कर ली। प्रियदर्शी ने मात्र 47 रन देखकर 5 विकेट लिया जबकि जीवन पटेल ने दो विकेट लिए। विदर्भ की ओर से ओम धोत्रे ने 8 चौके की मदद से 74, कृष ने 24 एवं कुश शर्मा ने 45 रन बनाए। पहली पारी में चार रन की बढ़त प्राप्त करने के बाद झारखंड ने दूसरी पारी में में स्टंप के समय बिना कोई नुकसान के 17 बना लिए थे।