होम

वीडियो

वेब स्टोरी

होमगार्ड जवानों के सम्मेलन में उठी 365 दिन काम देने की मांग, बनी रणनीति 

IMG 20240922 WA0017

Share this:

Dhanbad news : झारखण्ड होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन के महा सम्मेलन में एक स्वर से 365 दिन काम दिए जाने की मांग उठी।महासम्मेलन के मुख्य अतिथि अभय कांत मिश्रा ने कहा कि  एक लंबी लड़ाई के बाद सरकार ने हमारी मांगों को माना और समान काम का समान वेतन को लागु किया परन्तु 365 दिन की ड्यूटी की मांग आज भी लंबित है और आज के सम्मेलन में इस विषय पर गंभीरता से चर्चा हुई है और आगे की रणनीति बनाई गई है।राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि गृह रक्षकों को मिलने वाला लाभ सभी प्रदेशो में एक रुपता हो इस मांग के साथ आगामी 27 अक्टूबर को दिल्ली में नेशनल कमिटी कि बैठक होगी बैठक के बाद गृह विभाग को एक मांगपत्र भी सौंपा जायेगा।प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आज के सम्मेलन में झारखण्ड समेत कई राज्यों से होमगार्ड जवान हजारों कि संख्या में पहुंचे।

Share this:




Related Updates


Latest Updates